Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Train to mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए राहत की बड़ी खबर, रेलवे शुरू कर रहा है 5 स्पेशल ट्रेन

Train to mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए राहत की बड़ी खबर, रेलवे शुरू कर रहा है 5 स्पेशल ट्रेन

Train to mata Vaishno Devi: नॉर्थन रेलवे ने मंगलवार को भी पांच और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच ट्रेनों का संचालन 1 मार्च से शुरू हो जाएगा

Advertisement
Festival Special Trains
  • February 24, 2021 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ कोरोना महामारी के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रही है. नॉर्थन रेलवे ने मंगलवार को भी पांच और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच ट्रेनों का संचालन 1 मार्च से शुरू हो जाएगा. ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होगी. ये सभी ट्रेनें कोरोना वायरस की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही चलाई जा रही हैं और यात्रियों को कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन जरूर करना होगा. आइए नजर डालते हैं  ट्रेनों के टाइम टेबल पर-  

1- 05054/05053 लखनऊ-छपरा स्पेशन ट्रेन

लखनऊ-छपरा ट्रेन सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन 1.3.2021 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05053 छपरा-लखनऊ सप्ताह में 4 दिन की स्पेशल ट्रेन 4.3.2021 से प्रत्येक सोमवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को छपरा से सांय 07.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 08:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगी.

2- 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल ट्रेन

छपरा-फर्रूखाबाद सप्ताह में 3 दिन की स्पेशल ट्रेन तिथि 2.3.2021 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को छपरा से सायं 06.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगी. वापसी दिशा 05084 फर्रूखाबाद-छपरा सप्ताह में 3 दिन स्पेशल ट्रेन 3.3.2021 से प्रत्येक बुधवार, वीरवार और रविवार को फर्रुखाबाद से दोपहर 02.35 बजे प्रस्थान करने के दूसरे दिन 08.35 बजे छपरा पहुंचेगी.

3- 09457/09458 एल्गोरिदम-दिल्ली-जोधपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

एल्गोरिदम-दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 1.3.2021 से सूचना तक प्रतिदिन जोधपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान अगले दिन सुबह 06.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09458 दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट फास्ट ट्रेन 2.3.2021 से सूचना सूचना तक प्रतिदिन दिल्ली से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

4- 05011/05012 लखनऊ-दिल्लीगढ दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

लखनऊ-दिल्लीगढ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1.3.2021 से सूचना तक प्रतिदिन लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान होकर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05012 एक्सप्रेसगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2.3.2021 से सूचना तक चंडीगढ़ से सांय 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी.

5- 09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस शेशल ट्रेन 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 3.02.2021 से अधिक सूचना तक अहमदाबाद से रविवार को रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे सवेरे 06.35 बजे अपने माता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 09416 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 9.3.2021 से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक दिन रात्रि 10.00 बजे से अहमदाबाद पहुँचेगी.

Narendra Modi Stadium: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम ‘नरेन्द्र मोदी स्टेडियम’ का हुआ उद्घाटन, शुरू हुआ विरोध

Narendra Modi Stadium: देश के सबसे आधुनिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता, बरसात भी होगी बेअसर, जानिए स्टेडियम की खासियत

Tags

Advertisement