Inkhabar logo
Google News
त्राहिमाम! बिखरी लाशे, चीखते लोग, दिल दहला देगा पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का Video

त्राहिमाम! बिखरी लाशे, चीखते लोग, दिल दहला देगा पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का Video

नई दिल्लीः पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम बलास्ट हुआ। बम धमाके में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है। अब इस बम धमाके का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पुतनिक इंडिया नाम के अकांउट से रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट का वीडियो पोस्ट किया गया है।

यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से मंच की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है इस धमाके का लक्ष्य पाकिस्तानी सेना थी। घटना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यलय में हुआ है।

‼️ MOMENT OF RAILWAY BLAST IN QUETTA, 🇵🇰 BALOCHISTAN 👇

बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे विस्फोट का क्षण

Video credit: social media https://t.co/bGjw5ryBkh pic.twitter.com/KqJroBZVhv

— Sputnik India (@Sputnik_India) November 9, 2024

⚡️BREAKING NEWS: Blast on Railway Kills at Least 20 in 🇵🇰 Quetta

पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे पर विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस विस्फोट में लगभग 30 लोग घायल हो गए।

Videos from social media pic.twitter.com/21ZJ6AFq9d

— Sputnik India (@Sputnik_India) November 9, 2024

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने घटना की निंदा की

कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने घातक घटना की निंदा की और कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं, जिन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। गिलानी ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाने के अपना संकल्प दोहराया। इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घातक घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का अपना संकल्प दोहराया।

Also Read- RSS के ‘स्पेशल 65’ ने उठाया BJP के लिए महाराष्ट्र फतेह करने का जिम्मा! अब फेल होगा MVA का हर दांव

पूर्णिया के शेर को मिली धमकी, पप्पू यादव ने ललकारा, अब क्या करेगा बिश्नोई समाज का मसीहा

Tags

bomb blast in pakistanhindi newsinkhabarpakistanPakistan Railway Station bomb blastRailway Station bomb blastWorld News in Hindi
विज्ञापन