Tourist Submarine Sank In The Red Sea: मिस्र के मशहूर पर्यटन स्थल हर्गहाडा के पास लाल सागर में 27 मार्च 2025 को एक बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार सुबह एक टूरिस्ट सबमरीन ‘सिंदबाद’ 44 यात्रियों के साथ समुद्र में डूब गई. इस भयावह घटना में कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्यों के दौरान 29 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे का भयानक मंजर

यह हादसा हर्गहाडा के समुद्री तट पर हार्बर के नजदीक हुआ. जहां पर्यटक लाल सागर की गहराइयों में कोरल रीफ्स और रंग-बिरंगी ट्रॉपिकल मछलियों का दीदार करने के लिए सिंदबाद सबमरीन में सवार हुए थे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सुबह के समय अचानक यह सबमरीन डूब गई. घटना की सूचना मिलते ही कार्य शुरू किया गया और 21 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. डेलीमेल के अनुसार घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सिंदबाद सबमरीन

सिंदबाद सबमरीन लंबे समय से पर्यटकों को लाल सागर की underwater दुनिया का रोमांचक अनुभव करा रही थी. यह सबमरीन 25 मीटर (82 फीट) की गहराई तक जा सकती थी. जहां पर्यटक 500 मीटर तक फैली कोरल रीफ्स और समुद्री जीवों को नजदीक से देख सकते थे. इसकी वेबसाइट के मुताबिक फिनलैंड में डिजाइन की गई यह सबमरीन दुनिया की 14 रियल रिक्रिएशनल सबमरीन्स में से एक थी. 44 यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स को ले जाने की क्षमता वाली यह सबमरीन पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय थी.

हादसे के कारणों की जांच जारी

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर सिंदबाद सबमरीन डूबने की वजह क्या थी. मिस्र के प्रशासन ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या समुद्री परिस्थितियों को इसका कारण माना जा रहा है. हालांकि हादसे के समय मौसम सामान्य बताया गया है. जिससे रहस्य और गहरा गया है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा.

यह भी पढे़ं- जस्टिस वर्मा कैशकांड में बार एसोसिएशंस अड़े, CJI का आश्वासन ट्रांसफर रोकने पर करेंगे विचार!