Home > विदेश > दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट से दिल्ली हुई बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट

दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट से दिल्ली हुई बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top Polluted Cities in the World: हाल ही में जारी की गई दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सभी शहर भारत के हैं. इतना ही नहीं, दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 40 भारतीय शहरों का नाम शामिल है.

By: Sohail Rahman | Published: November 3, 2025 10:15:01 PM IST



Top 10 Polluted Cities in the World: हाल ही में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई. जिसमें आप यकीन नहीं करेंगे की इस लिस्ट में शामिल सभी 40 शहर भारत के थे. जैसे ही ये लिस्ट सामने आया. वायु प्रदूषण को लेकर हमारा देश कितना गंभीर है. इसकी पोल खुल गई. सुबह 8:30 बजे दर्ज किए गए AQI आंकड़ों के अनुसार, कई उत्तरी शहरों में प्रदूषण का स्तर “गंभीर” और “खतरनाक” श्रेणी को पार कर गया. आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली जो लंबे समय से भारत की धुंध की समस्या से जूझ रही थी. श्रीगंगानगर, सिवानी और अबोहर जैसे छोटे शहरों से आगे निकलकर 13वें स्थान पर आ गई.

इस लिस्ट से क्या साबित हो रहा है? (What does this list prove?)

इस खतरनाक बदलाव से ये संकेत मिल रहे हैं कि वायु प्रदूषण अब केवल प्रमुख शहरी केंद्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उत्तरी मैदानी इलाकों में भी फैल गया है, जिससे ग्रामीण आबादी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है, कृषि बाधित हो रही है, दृश्यता कम हो रही है, और दीर्घकालिक स्वास्थ्य और जलवायु प्रभावों के बारे में तत्काल चिंताएँ बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Pakistan के अफसरों का अपहरण कर उनके साथ क्या कर रहे हैं आतंकवादी? सुन मुनीर का भी फट गया कलेजा

यहां देखें दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट (See here the list of 10 most polluted cities in the world)

रैंक  शहर  राज्य  AQI
1. श्री गंगानगर राजस्थान  830
2. सिवानी हरियाणा  644 
3. अबोहर पंजाब  634
4. हिसार हरियाणा  477
5. चुरू राजस्थान 456
6. चरखी दादरी हरियाणा 448
7. रोहतक हरियाणा 444
8. नंगली बहरामपुर उत्तर प्रदेश 438
9. भिवानी हरियाणा 437
10.  सासरोली
हरियाणा 
433

वैश्विक रैंकिंग में गिरावट के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब (Delhi’s air quality deteriorates despite drop in global ranking)

अगर हम दिल्ली की बात करें तो भले ही दिल्ली आज दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से बाहर हो गई है, फिर भी देश की राजधानी की हवा खतरनाक रूप से जहरीली बनी हुई है. शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगभग 412 दर्ज किया गया, जो इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखता है. धुंध की मोटी परतों ने आसमान को ढक लिया है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली के वर्तमान प्रदूषण स्तर के लिए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, औद्योगिक प्रदूषण और बिल्डिंग निर्माण से निकलने वाली धूल जिम्मेदार है. 

यह भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान कर रहा है परमाणु परीक्षण, ट्रंप ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा, क्या भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है मुनीर?

Advertisement