नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से गोला-बारूद खरीदे हैं। बांग्लादेश के इस कदम को भारत में युद्ध की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे भी किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 63%
नहीं- 32%
कह नहीं सकते- 5%
बता दें कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ दिनों में दो और बड़े कदम उठाए हैं, जिसे हर कोई संदेह की नजर से देख रहा है।
पहला कदम- बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर बेरक्टर टीबी-2 ड्रोन तैनात किया है। यह पहली बार है कि बांग्लादेश भारत को लेकर इतना ज्यादा सख्ती दिखा रहा है और सीमा पर इस तरह की निगरानी करने की कोशिश कर रहा है। 1971 में बांग्लादेश के जन्म के बाद से अब तक उसके भारत के साथ काफी मधुर रिश्ते रहे हैं। भारत ने समय-समय पर बांग्लादेश की काफी मदद भी की है। ऐसे में बांग्लादेश का भारतीय सीमा पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाना हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
दूसरा कदम- बांग्लादेश ने अपने एक और हालिया फैसले से सबको चौंकाया है। यह फैसला है पाकिस्तानियों के लिए वीजा सिक्योरिटी क्लीयरेंस खत्म करने का। मालूम हो कि अभी तक किसी भी पाकिस्तानी को बांग्लादेश आने के लिए वीजा सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेनी पड़ती थी। बांग्लादेश नहीं चाहता था कि उसका दुश्मन देश उसके खिलाफ कोई साजिश रचे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब बांग्लादेश का पुराना दुश्मन सबसे अच्छा दोस्त बन गया है।
मोदी जी चाहे जेल में ही रख लो, लेकिन हमें भारत आने दो! बांग्लादेशी हिंदुओं ने रोते हुए लगाई गुहार
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…