नई दिल्ली: इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उनकी बीवी बुशरा को जेल में टॉयलेट क्लीनर मिलाया हुआ खाना दिया जा रहा है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के दौरान इमरान ने इसका जिक्र जज जावेद राणा के सामने किया। उन्होंने यह भी कहा है कि बुशरा बीबी की सेहत खराब हुई है, क्योंकि वह जहरीला खाना खाने के बाद पेट के इंफेक्शन से जूझ रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि शौकत खानम हॅास्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर असीम यूसफ ने उनकी बीवी की जांच शिफा अंतरराष्ट्रीय अस्पताल में कराने की सलाह दी है। लेकिन इसके बावजूद भी जेल प्रशासन उनकी जांच केवल पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में कराने पर अड़ा हुआ है।
इमरान ने आरोप लगाया कि उनकी बीवी के खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उनके पेट में समस्या हो रही है और उनकी तबीयत हर दिन बिगड़ रही है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान को प्रेस से बातचीत न करने की सलाह दी है। कोर्ट ने इमरान को अदालत का सम्मान करने की सलाह देते हुए कहा कि वे मीडिया से सुनवाई के बाद भी बातचीत कर सकते हैं। इस पर इमरान ने कहा कि जेल का प्रशासन अदालत में सुनवाई खत्म होने के तुरंत बाद ही मीडिया को बाहर भेज देता है। उन्होंने अदालत से मांग की कि सुनवाई खत्म होने के बाद उन्हें मीडिया से 10 मिनट बात करने दी जाए।
बुशरा बीबी ने सोमवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था। जहां उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके घर में जहर दिया गया है। उनकी तरफ से इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है, जिसमें यह अपील की गई है कि उनका इलाज शौकत खानम अस्पताल में कराया जाए।
यह भी पढ़े-
Scotland: स्कॉटलैंड में 2 भारतीय छात्र की पानी में डूबने से हुई मौत,शव हुए बरामद
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…