Israel Hamas War: सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से बात, हमास-इजरायल युद्ध पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: आतंकी समूह हमास और इजराइल के बीच जंग का आज छठा दिन है. ये युद्ध अब और बढ़ता जा रहा है. दुनिया भर के देश हमास-इजराइल युद्ध को लेकर दो धड़ों में बट गए हैं. एक तरफ जहां पश्चिम के देश खुल कर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं. वहीं तुर्किए और ईरान जैसे देश हमास के आतंकियों के साथ खड़े हो गए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इजराइल के मसले पर बात की है.

क्राउन प्रिंस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से गाजा में इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस चर्चा के दौरान मोहम्मद बिन सलमान ने गाजा में किए जा रहे सैन्य अभियानों को रोकने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान दोनों तरफ से बेकसूर लोगों की जान जा रही है. इस लिए इस युद्ध को रोकने के तरीके पर विचार किया जाए. वहीं रूस के खिलाफ युद्धरत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों के नेताओं से इजराइल जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इजराइल इस वक्त निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में पश्चिमी देशों के नेताओं को वहां जाना चाहिए ताकि इजराइल खुद को अकेला महसूस न करे.

होलोकॉस्ट के बाद ये सबसे बड़ा हमला- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आतंकी समूह हमास के इजरायल पर हमले के बाद कहा है कि यह दूसरे विश्वयुद्ध में यहूदियों के खिलाफ किए गए होलोकॉस्ट के बाद दूसरा बड़ा हमला है. उन्होंने कहा कि हमास के हमले में अब तक अमेरिका के 22 नागरिक मारे जा चुके हैं. उन लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनको बच्चों के साथ कभी ऐसा हादसा देखना पड़ेगा.

Bihar train accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी ने जताया दु:ख

Tags

"Israel-Hamas WarHamasisraelIsrael Palestine DisputeIsrael Palestine WarIsrael Palestine War UpdateIsrael-Palestine War NewsIsraeli Armyjoe bidenPalestineWorld News in Hindi
विज्ञापन