नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज सिडनी में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 22 मई ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. यह उनकी तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. इससे पहले पीएम मोदी जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर थे.
पीएम मोदी ने आज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट, हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट और ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर शामिल रहे.
ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में निवेश के लिहाज से भारत सबसे बेहतर जगह है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से भारत के विकास में सहयोगी बनने की अपील की.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रोसपेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट ने कहा कि यह मुलाकात काफी उत्साहजनक रही. ऑस्ट्रेलिया और भारत में काफी संभावनाएं हैं. बीते पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 3.5 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है और इसके अगले 25 सालों में बढ़कर 32 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसका मतलब साफ है कि भारत में भविष्य में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…