Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पति के जाते ही कुंवारी लड़कियों को घर बुलाती थी ये वहशी औरत, 650 युवतियों के साथ किया ऐसा काम घिन आ जाएगी

पति के जाते ही कुंवारी लड़कियों को घर बुलाती थी ये वहशी औरत, 650 युवतियों के साथ किया ऐसा काम घिन आ जाएगी

हंगरी साम्राज्य की महारानी एलिजाबेथ बाथरी की शादी फेरेंक नैडेस्‍डी से हुई थी। फेरेंक नैडेस्‍डी तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के हीरो थे। कहा जाता है कि एलिजाबेथ लड़कियों का शिकार करती थीं।

Advertisement
पति के जाते ही कुंवारी लड़कियों को घर बुलाती थी ये वहशी औरत, 650 युवतियों के साथ किया ऐसा काम घिन आ जाएगी
  • November 18, 2024 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसे सीरियल किलर्स हैं, जिसने अपने पागलपन में हद पार कर दी। ऐसी ही एक महारानी थी, वो इतनी वहशी और खूंखार थी कुँवारी लड़कियों को मारकर न सिर्फ उसका खून पीती थी बल्कि उससे नहाती भी थी। आइये जानते हैं इतिहास की सबसे बेरहम महारानी के बारे में…

जानिए पूरी घटना

हंगरी साम्राज्य की महारानी एलिजाबेथ बाथरी की शादी फेरेंक नैडेस्‍डी से हुई थी। फेरेंक नैडेस्‍डी तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के हीरो थे। कहा जाता है कि एलिजाबेथ लड़कियों का शिकार करती थीं। साल 1585 से 1610 के दौरान उन्होंने 650 कुंवारी लड़कियों की हत्या कर दी। वो उस खून से नहाया करती थी ताकि जवान बनी रहे। एलिजाबेथ बाथरी इतनी निर्दयी थी कि युवतियों को मारने के बाद भी शांति से नहीं बैठती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलिजाबेथ बाथरी मरी हुई लड़कियों के जिस्म को अपने नाखून और दांतों से नोच देती थी और उसे चबा जाती थी।

गरीब लड़कियों को बनाती थी शिकार

इस अपराध को करने में उसके नौकर भी उसका साथ देते थे। ऊंचे घराने की होने की वजह से आसपास के गाँवों की गरीब लड़कियां उसके चंगुल में आसानी से आ जाती थी। पैसों का लालच देकर वो उन्हें अपने महल में बुलाती थी। हंगरी के राजा को जब रानी के इस कदम के बारे में पता चला तो उन्होंने जांच कराई। जांचकर्ता जब महल में गए तो वहाँ का नजारा देखकर हैरान रह गए। ऐसा कहा जाता है कि महारानी ने इन जांचकर्ताओं को भी मार दिया था।

 

 

प्रेतों से शारीरिक संबंध बनाते पकड़ी गईं महिलाएं, लोगों ने जिंदा जलाया, अब यहां सो रही शैतान की प्यासी दोस्त

बेकाबू हुई भारत की सबसे बड़ी डायन, भारी टेंशन में मोदी, अब क्या लेंगे फैसला?

एक से ज्यादा शादी करने वाले मुस्लिम की पत्नी को मिलेगी पेंशन, जानिए पहली-दूसरी या तीसरी किसे मिलेगा पैसा? 

 

Advertisement