नई दिल्ली. लोग खुद को अमीर दिखाने के लिए पैसे को अपने कपड़ों, घर, गाड़ी बंगले पर खर्च करते हैं. लेकिन चीन के दो युवकों ने खुद को अमीर साबित करने के लिए जो कर डाला उसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल चीन में दो युवकों को खुद को अमीर साबित करने की होड़ लगी तो उन्होंने कुछ खरीदने या पैसे किसी को देने के बजाय जलाने शुरू कर दिए. करेंसी जलाने के जुर्म में पुलिस ने उन पर एक हजार युआन (करीब 10000 रुपये) का जुर्माना लगाया है.
मामला 24 जनवरी का है. अमीरी दिखाने के लिए नोट जलाने वाले युवक दक्षिणी अंहुइ प्रांत के तियानवंग में एक रेस्टोरेंट में अपने एक दोस्त के नए घर खरीदने का जश्न मना रहे थे. खाना खाने के दौरान दो युवकों में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि किसके पास ज्यादा पैसा है. बात काफी बढ़ गई तो एक युवक ने नोट जलाने का तरीका सुझाया. दोनों ही अपनी अमीरी दिखाने को आतुर थे इसलिए तैयार हो गए और नोट जलाने शुरू कर दिए.
नोट जलाने के लिए दोनों की सहमति बनते ही उन्होंने 100 युआन के नोट जलाने शुरू कर दिए. वे लाइटर से एक एक कर नोट में आग लगाते रहे और उनके साथी वीडियो बनाते हुए उत्साह बढ़ाते रहे. साउथ मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक वीडियो में एक युवक कह रहा है कि मुझे लगता है हम एक बार में 500 युआन जला रहे हैं. इस पर दूसरा कह रहा है कि अगर तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं तो बेहतर होगा कि चुप रहो. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों पर एक हजार युआन का जुर्माना लगाया है. चीन में करेंसी जलाना अपराध है.
अर्धसत्य: क्या BJP नेताओं को नोटबंदी की खबर पहले से ही थी?
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…