Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: खुद को ज्यादा अमीर साबित करने के लिए दो लोगों ने लगाई नोट जलाने की शर्त, पुलिस ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

Video: खुद को ज्यादा अमीर साबित करने के लिए दो लोगों ने लगाई नोट जलाने की शर्त, पुलिस ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

दोस्त के घर खरीदने की पार्टी में शामिल हुए दो युवकों में खुद को अमीर साबित करने की बहस हो गई. इसके लिए उन्होंने करेंसी जलाना शुरू कर दिया. साथ ही वीडियो भी बनाया. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद युवकों को तलाश किया और उनपर करीब 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.

Advertisement
cash burning contest
  • February 6, 2018 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लोग खुद को अमीर दिखाने के लिए पैसे को अपने कपड़ों, घर, गाड़ी बंगले पर खर्च करते हैं. लेकिन चीन के दो युवकों ने खुद को अमीर साबित करने के लिए जो कर डाला उसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल चीन में दो युवकों को खुद को अमीर साबित करने की होड़ लगी तो उन्होंने कुछ खरीदने या पैसे किसी को देने के बजाय जलाने शुरू कर दिए. करेंसी जलाने के जुर्म में पुलिस ने उन पर एक हजार युआन (करीब 10000 रुपये) का जुर्माना लगाया है.

मामला 24 जनवरी का है. अमीरी दिखाने के लिए नोट जलाने वाले युवक दक्षिणी अंहुइ प्रांत के तियानवंग में एक रेस्टोरेंट में अपने एक दोस्त के नए घर खरीदने का जश्न मना रहे थे. खाना खाने के दौरान दो युवकों में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि किसके पास ज्यादा पैसा है. बात काफी बढ़ गई तो एक युवक ने नोट जलाने का तरीका सुझाया. दोनों ही अपनी अमीरी दिखाने को आतुर थे इसलिए तैयार हो गए और नोट जलाने शुरू कर दिए.

नोट जलाने के लिए दोनों की सहमति बनते ही उन्होंने 100 युआन के नोट जलाने शुरू कर दिए. वे लाइटर से एक एक कर नोट में आग लगाते रहे और उनके साथी वीडियो बनाते हुए उत्साह बढ़ाते रहे. साउथ मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक वीडियो में एक युवक कह रहा है कि मुझे लगता है हम एक बार में 500 युआन जला रहे हैं. इस पर दूसरा कह रहा है कि अगर तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं तो बेहतर होगा कि चुप रहो. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों पर एक हजार युआन का जुर्माना लगाया है. चीन में करेंसी जलाना अपराध है.

अर्धसत्य: क्या BJP नेताओं को नोटबंदी की खबर पहले से ही थी?

Tags

Advertisement