नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच एक नया विवाद सामने आ गया है. अमरीका की मशहूर टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित कवर पेज जारी किया है. टाइम मैगजीन ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत को तोड़ने वाला शख्स (India’s Divider in Chief) बताया है. टाइम मैगजीन के पत्रकार आतिश तसीर ने टाइम मैगजीन में कवर स्टोरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है. पीएम मोदी के कवर वाली यह पत्रिका 20 मई 2019 को जारी की जाएगी. इससे पहले टाइम ने अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है.
टाइम मैगजीन की रिपोर्ट में बताया गया है कि 1947 में ब्रिटिश इंडिया दो हिस्सों में बंटा और पाकिस्तान का जन्म हुआ. लेकिन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़े भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने फैसला किया कि भारत सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं होगा बल्कि हर धर्म के लोगों के लिए यहां जगह होगी. उस वक्त हिंदुस्तान में 35 लाख मुसलमान थे और आज 17 करोड़ मुसलमान हैं. नेहरु की विचारधारा सेक्युलर थी जहां सभी धर्मों को समान रूप से इज्जत थी. भारतीय मुसलमानों को शरिया पर आधारित फैमिली लॉ मानने का अधिकार दिया गया. जिसमें तलाक देने का उनका तरीका तीन बार तलाक बोलकर तलाक लेना भी शामिल था जिसे नरेंद्र मोदी ने 2018 में एक आदेश जारी कर तीन तलाक को कानूनी अपराध करार दे दिया दिया.
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की है. हिंदू-मुस्लिम के बीच अलगाव की भावना पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और नेहरूवादी और समाजवादी जैसी विचारधाओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत को कांग्रेस मुक्त देश बनाएंगे.
टाइम मैगजीन के इस विवादित कवर पेज के बाद देश की राजनीति का माहौल गरमा सकता है. चुनावी माहौल में एक तरफ पीएम मोदी देशभक्ति के नाम पर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. दूसरी तरफ दुनिया की मशहूर मैगजीन के इस तरह का विवादित कवर पेज जारी कर उन्हें भारत को बांटने वाला शख्स बता रही है. हालांकि नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया हैं और उनके बारे में यह विवादित फोटो जारी करना किस हद तक सही है?
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
View Comments
मेरी उम्र 74 साल के लगभग है, जैसा माहौल मैंने इन 5 सालों में देखा है वैसा माहौल मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा - हमने कभी लव जिहादी, गौ रक्षा, हिंदू वाहिनी और ना मालूम कौन कौन से लड़ने वाले समुदाय जो एक समूह में इकट्ठे हो जाते हैं और किसी की भी हत्या कर देते हैं. आज तक किसी हत्या करने वाले समूह को सजा नहीं मिली है, बुलंदशहर में एक एसएचओ की हत्या कर दी गई और इसी और को उस में फंसा कर उसके ऊपर केस कर दिया, राजनीतिक माहौल इतना खराब कर दिया है. बात करते हैं भ्रष्टाचार मिटाने की लेकिन कितने लोग करोड़ों रुपए बैंकों को चूना लगाकर भगा गए. नीरव मोदी जो करोड़ों लेकर भाग गया और बाहर कहीं प्रधानमंत्री के साथ फोटो में दिखाई दिया,यह क्या बताता है मैगजीन में जो लिखा है मैं सहमत हूँ.
People with very limited knowledge can have such views. First acquire complete information on all the incidents included in the message and then make comments.
क्या है आपका नॉलेज . ऐसी कौनसी इन्फरमेशन है आपके पास जो इस लेख की असत्यता बताये
True India ???☝️
EVM Machine के द्वारा बने नाजायज प्रधानमंत्री है । भारत देश का आधे से ज्यादा भाग का मीडिया बिकाऊ है ।
Ban EVM , Save Democracy.
Right
हम सहमत हैं,,मोदी ने देश का माहौल खराब कर दिया हे, मोदी ने नोटबन्दी कर के 100 से भी ऊपर लोगो की मौत हो गयी थी,,में खुद नोटेबन्दी से परेशान हु,,नोटबन्दी में हमारे घर मै शादी थी, हमे बहुत मुश्किल हुई,,,I hate modi ,bjp