Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Tiger Woods Awarded Presidential Medal of Freedom: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान, सोशल मीडिया पर बोले लोग- पत्नी को धोखा देने का मिला ईनाम

Tiger Woods Awarded Presidential Medal of Freedom: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान, सोशल मीडिया पर बोले लोग- पत्नी को धोखा देने का मिला ईनाम

Tiger Woods Awarded Presidential Medal of Freedom: अमेरिका के दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के यूएस के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा गया है. 6 मई (सोमवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में इस खिताब से नवाजा. टाइगर वुड्स अमेरिका का सर्वेच्च नागरिक सम्मान 'प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम' मिलने पर लोगों उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है. इसके अलावा ट्रंप को भी नहीं बख्शा है. लोगों का कहना है कि महिलाओं के प्रति दोनों का एक ऐसा रवैया रहा है. टाइगर वुड्स और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने ही महिलाओं का शोषण किया है.

Advertisement
Tiger Woods Awarded Presidential Medal of Freedom
  • May 7, 2019 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने 6 मई (सोमवार) को दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से व्हाइट हाउस में सम्मानित किया. इस दौरान टंप ने कहा कि टाइगर वुड्स ने अमेरिका का गोल्फ में दुनिया भर में नाम रोशन किया है. टाइगर वुड्स ने जब पिछले महीने मास्टर्स टू्र्मामेंट का खिताब जीता तो उनकी इस उपलब्धि पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बधाई दी थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने टाइगर वुड्स को यूएस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देते हुए कहा कि वह अमेरिका की प्रतिष्ठा का प्रतीक हैं. वह युवाओं के आदर्श हैं और युवा उनसे सीख लेते हैं. ट्रंप ने कहा कि टाइगर वुड्स ने मुश्किल समय में जिस तरह से कठिनाइयों का सामना किया वह उनकी महानता को दर्शाता है. 

https://twitter.com/stiner_kathy/status/1125537729905774593

वहीं टाइगर वुड्स को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के पर सोशल मीडिया पर लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि टाइगर वुड्स को ये सम्मान गोल्फ खेले या फिर पत्नी के साथ धोखा देने लिए दिया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि टाइगर वुड्स इस पुरस्कार के लायक नहीं है. वहीं कुछ का कहना है कि महिलाओं के प्रति जो रवैया डोनाल्ट ट्रंप का है रहा है वही दुर्व्यवहार टाइगर वुड्स ने भी महिलाओं के प्रति किया है.

https://twitter.com/appofuri/status/1125571549736521729

साल 2009 में टाइगर वुड्स के सेक्स स्कैंडल में फंसने के चलते दुनियाभर में उनकी तीखी आलोचना हुई. साल 2010 में  उन्होंने अपनी पत्नी एलिन को तलाक दी. इस दौरान उनका गोल्फ करियर भी बाधित हुआ और वह लंबे समय तक गोल्फ नहीं खेल पाए. एलिन और टाइगर की शादी साल 2004 में हुई थी. 

https://twitter.com/_DumpATrump_/status/1125542864807649280

पत्नी से बेवफाई की बात खुद टाइगर वुड्स ने मानी.  साल 2009 जब टाइगर वुड्स कार दुर्घटना में घायल हुए तब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मेरे कई अफेयर रहे हैं और मैंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है. उनका कहना था मैंने अपनी मां, अपने बच्चों और अपने परिजनों की पीड़ा पहुंचाई है. इसके अलावा मैंने अपने मित्रों को भी धोखा दिया है. 

https://twitter.com/PKHarrington/status/1125537378112868352

इस पुरस्कार समारोह के दौरान उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे. पुरस्कार लेने के बाद टाइगर वुड्स ने काफी भावुक दिखे और उन्होंने अपने चाहने वालों को धन्यावाद दिया. 

IPL 2019 MI vs CSK 1st Qualifier Dream 11 Prediction: आईपीएल के पहले क्वालीफायर में आज मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत, ये ड्रीम इलेवन चुनकर जीत सकते हैं लाखों रुपये

IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK: आईपीएल के पहले क्वालीफायर में रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, ये है बड़ी वजह

Tags

Advertisement