मस्जिदों से उतार फेंकों स्पीकर! मुस्लिमों के लिए काल बने नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, मुसलमान बोले-कत्लेआम हो जाएगा

इजरायल के मस्जिदों में अब लाउड स्पीकर से अजान पर रोक लग गई है। रक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने इजरायली पुलिस को आदेश दिया है कि सभी मस्जिदों में लगे स्पीकर को जब्त कर लिया जाए।

Advertisement
मस्जिदों से उतार फेंकों स्पीकर! मुस्लिमों के लिए काल बने नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, मुसलमान बोले-कत्लेआम हो जाएगा

Pooja Thakur

  • December 3, 2024 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली। इजरायल के मस्जिदों में अब लाउड स्पीकर से अजान पर रोक लग गई है। रक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने इजरायली पुलिस को आदेश दिया है कि सभी मस्जिदों में लगे स्पीकर को जब्त कर लिया जाए। शोर करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। टाइम्स ऑफ इजराइल का कहना है कि पूर्वी यरुशलम और कई दूसरे इलाकों में मस्जिदों से तेज शोर आती है। लोगों ने इसकी शिकायत की है।

नींद में पड़ता है खलल

लोगों का कहना है कि अजान की तेज आवाज से सुबह-सुबह उनके नींद में खलल पड़ता है। बेन ग्विर ने इसे लेकर कहा कि वो जल्द एक बिल पेश करेंगे, जिसमें शोर करने वाली मस्जिदों पर जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार के इस फैसले के खिलाफ कुछ लोगों ने आवाज उठाई है। ग्विर ने अपने फैसले को सराहते हुए कहा कि उन्हें खुद पर गर्व है। ये आवाज इजरायली लोगों के लिए खतरा बन गया था।

जवाब देंगे मुस्लिम

इजरायल के कुछ शहरों के मेयरों का कहना है कि बेन ग्विर के इस कदम से मुस्लिम उकसेंगे और फिर वो दंगा कर सकते हैं। बता दें कि रक्षा मंत्री बेन ग्विर कट्टर नेताओं में गिने जाते हैं। अरब इस्लामिस्ट पार्टी रा’अम के अध्यक्ष मंसूर अब्बास ने नेतन्याहू से अपील की है कि वो ग्विर को कंट्रोल करें वरना मुस्लिम भड़क कर जवाब दे सकते हैं।

 

खड़गे ने खुद को बताया 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक लिंग, लोगों ने दिया ऐसा करंट भूलेगी नहीं कांग्रेस

मिडिल ईस्ट में भयंकर तबाही मचा दूंगा! शपथ ग्रहण से पहले आखिर क्यों बौखलाए ट्रंप, मुस्लिम देशों की उड़ी नींद

Advertisement