Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • VIDEO: मॉल से कंकाल चुराकर भागे तीन लोग, बस में टांग दिया शॉपिंग बैग

VIDEO: मॉल से कंकाल चुराकर भागे तीन लोग, बस में टांग दिया शॉपिंग बैग

ऑस्ट्रेलिया में तीन चोर शॉपिंग मॉल से एक कंकाल चोरी करते वीडियो में कैद हुए. इन चोरों ने पिछले साल चोरी की थी लेकिन पुलिस ने अब वीडियो जारी किया है. पुलिस ने चोरों की पहचान करने की अपील की है लेकिन लोग इस चोरी को गंभीरता से लेने के बजाय मजे ले रहे हैं.

Advertisement
Skeleton Board A Bus
  • February 21, 2018 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेलबर्न. तीन व्यक्तियों ने दिनदहाड़े मॉल से एक कंकाल चुराया, उसे बस में लेकर चले गए. किसी ने कुछ नहीं कहा. यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है जो कि ऑस्ट्रेलिया में घटित हुई. पुलिस ने कंकाल चोरी का वीडियो जारी किया है. इस फुटेज में तीन व्यक्ति पिछले साल एक कंकाल चुराकर ले जाते नजर आ रहे हैं. यह कंकाल फाइबर ग्लास का बना हुआ है जिसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. यह चोरी एडीलेट के रुंडल मॉल में नवंबर में हुई थी लेकिन पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब जारी किया है.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि तीन लोग बगैर किसी हड़बड़ाहट के एलीवेटर के सहारे बिल्डिंग से निकल रहे हैं. एक बाहर फोन पर कुछ कर रहा है. इसके बाद ये तीनों बस में सवार होते नजर आते हैं. बस में एक व्यक्ति सहयात्रियों को इसे दिखाता है. एक ड्राइवर से बात करता नजर आता है. इतना ही नहीं इन लोगों ने चुराए हुए इस कंकाल पर एक शॉपिंग बैग टांगा हुआ है. तीनों चोरों के अंदर इस बात का बिल्कुल डर नजर नहीं आता कि वे कुछ चोरी करके लाए हैं.

पुलिस ने यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. पुलिस ने इस चोरी के संदिग्धों की तलाश के उद्देश्य से यह वीडियो शेयर किया है लेकिन लोग इसे मजाकिया तौर पर ले रहे हैं. इसके साथ ही लोग इस हास्यास्पद चोरी करने वालों पर हंस रहे हैं.

https://www.facebook.com/sapolicenews/videos/1655461151197887/

मोदी सरकार की गिव इट अप योजना के विज्ञापन से भीड़ चुराने पर उड़ी केजरीवाल सरकार की खिल्ली

PNB Fraud Case: निरव मोदी की कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी विपुल अंबानी समेत 5 लोग गिरफ्तार

Tags

Advertisement