नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया इस समय विनाशकारी भूकंप की चपेट में है. इस भूकंप ने ना केवल धरती हिलाई बल्कि कई शहरों को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया है. अब तक इस तबाही में 26 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी मलबे में कई जानें फांसी हुई हैं. लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है और करोड़ों की आबादी इस समय प्रभावित हो चुकी है. इसी कड़ी में हजारों लोग अब भूकंप प्रभावित क्षेत्र से पलायन भी करने लगे हैं.
दरअसल इस महाविनाश भूकंप का एक बड़ा साइड इफेक्ट यह हुआ कि हजारों लोग अब अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पलायन करने लगे हैं. तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से अब हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों के लिए निकल पड़े हैं. भयानक तबाही के बाद अधिकांश पलायन तुर्की के गजियांटेप, हटाई, नूरदगी और मारश इलाकों से देखने को मिल रहा है.
बड़ी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए व्यवस्था भी की जा रही है. कई तुर्किश और पेगासस एयरलाइंस अपनी टिकटों को फ्री में दे रही हैं. पलायन कर रहे लोगों को इस्तांबुल, अंकारा, अंतालिया जैसे स्थानों पर ले जाने की बात हुई है.इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी हॉस्टल में भी भूकंप प्रभावित लोगों को शरण देने की बात कही जा रही है. भारी संख्या में प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच Gaziantep एयरपोर्ट से भी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें जमीन पर चल रही घड़बड़ाहट को साफ़ देखा जा सकता है.
दूसरी ओर तुर्की में जगह-जगह बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दुनिया के कई देश इस समय तुर्की को मदद और राहत सामग्री भेज रहे हैं. जिनमें से एक भारत भी है जो अपने ऑपरेशन दोस्त से तुर्की और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की मदद कर रहा है. एनडीआरएफ की कई टीम भारत से तुर्की भेजी गई हैं. इंडियन आर्मी ने भी तुर्की में अस्पताल बना दिए हैं जहां घायलों को तुरंत उपचार दिया जा रहा है. लेकिन भारी तबाही से कई इमारतें जमींदोज हुई हैं.
गौरतलब है यह विनाशकारी भूकंप 6 फरवरी की सुबह 4.17 बजे आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मैग्नीट्यूड थी. इस विनाशकारी भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इसके बाद भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…