नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में हिंदू बांग्लादेश की जान बचाकर भारत के पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंच गए हैं. उन हिंदुओं को अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और भारत सरकार से मदद की उम्मीद हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर राज्य या केंद्र सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद छोड़ 5 अगस्त को भारत आ गईं. फिलहाल वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं. इस बीच खबर आई है कि भारत सरकार शेख हसीना को जबरन दिल्ली से किसी दूसरे देश नहीं भेजेगी. बताया जा रहा है कि हसीना को तब तक दूसरे देश नहीं भेजा जाएगा, जब तक कि वह किसी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए अपना मन नहीं बना लेती हैं. इस दौरान हसीना भारत की ही शरण में रहेंगी.
इससे पहले सोमवार-5 अगस्त को शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने एनएसए डोभाल को अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया है. वहीं, डोभाल ने भी भारत सरकार की ओर से उन्हें हर तरीके की मदद देने का आश्वासन दिया है.
शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…