Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश से जान बचा भागे हजारों हिंदू पश्चिम बंगाल बॉर्डर पहुंचे, क्या ममता दिखाएंगी ममता?

बांग्लादेश से जान बचा भागे हजारों हिंदू पश्चिम बंगाल बॉर्डर पहुंचे, क्या ममता दिखाएंगी ममता?

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में हिंदू बांग्लादेश की जान बचाकर भारत के पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंच गए हैं. उन हिंदुओं को अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और भारत सरकार से […]

Advertisement
(Violence in Bangladesh and Mamata Banerjee)
  • August 7, 2024 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में हिंदू बांग्लादेश की जान बचाकर भारत के पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंच गए हैं. उन हिंदुओं को अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और भारत सरकार से मदद की उम्मीद हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर राज्य या केंद्र सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद छोड़ 5 अगस्त को भारत आ गईं. फिलहाल वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं. इस बीच खबर आई है कि भारत सरकार शेख हसीना को जबरन दिल्ली से किसी दूसरे देश नहीं भेजेगी. बताया जा रहा है कि हसीना को तब तक दूसरे देश नहीं भेजा जाएगा, जब तक कि वह किसी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए अपना मन नहीं बना लेती हैं. इस दौरान हसीना भारत की ही शरण में रहेंगी.

अजित डोभाल ने की थी मुलाकात

इससे पहले सोमवार-5 अगस्त को शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने एनएसए डोभाल को अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया है. वहीं, डोभाल ने भी भारत सरकार की ओर से उन्हें हर तरीके की मदद देने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-

शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?

Advertisement