वेलिंग्टन: जहां हमारे देश में गाय की रक्षा के लिए अलग-अलग अभियान चलाएं जाते हैं, वहीं न्यूजीलैंड में करीब 1 लाख 50 हजार गायों को मारने की तैयारी चल रही है. दरअसल एक बैक्टीरिया जनित रोग मायकोपलाज्मा न्यूजीलैंड की गायों में फैल रहा है. जिसके बाद वहां की सरकार इसानों और फसलों को बचाने के लिए भारी संख्या में गायों को मारने की पूरी तैयारी कर चुकी है. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड एक कृषि प्रधान देश है. वहां की अधिकतर अर्थव्यवस्था किसानी पर ही निर्भर करती है. ऐसे में गायों में फैल रहा यह रोग फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.
न्यूजीलैंड की सरकार ने उत्पादन में गिरावट दर्ज की है. बता दें कि बीते साल पहली बार जुलाई में गाय में मायकोपलाज्मा का संक्रमण हुआ था. यूरोप और अमेरिका में यह बैक्ट्रिया पहली बार पाया गया था. गायों के थन में इस बैक्टीरिया का संक्रमण होता है. इसका संक्रमण होते ही गायों में निमोनिया, गठिया, मास्टिटिस समेत कई दूसरे रोग हो जाते हैं. हालंकि खाद्य सुरक्षा के लिए यह बीमारी खतरनाक नहीं मानी जाती है लेकिन खेतों पर उत्पादन नुकसान की वजह बनता है.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्डर्न ने बताया कि उद्योग जगत से जुड़े लोगों से कैबिनेट के सदस्यों ने मुलाकात की, जहां न्यूजीलैंड से मवेशी जनित रोग मायकोपलाज्मा के उन्मूलन की कोशिश करने का निर्णय लिया गया है. अभी तक न्यूजीलैंड में लगभग 38 कृषिक्षेत्र में मायकोप्लाज्मा बोविस पाया गया है. माना जा रहा है कि यह संख्या बढ़कर 142 हो सकती है. आंकडों के अनुसार, बीते कुथ महीनों में करीब 24 हजार गायों को मारा जा चुका है. जिसके बाद अब अगले साल में 1,26,000 गायों को मारे जाने का प्लान बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कठिन फैसला है लेकिन अर्थव्यवस्था की आधार कृषि क्षेत्र के संरक्षण के लिये यह कदम उठाया गया है.
पानी में हुई सांप और मगरमच्छ की खूनी लड़ाई, तस्वीरें देखकर रुह कांप जाएगी
वंदे मातरम् प्रेमियों को जेल भेजने वाले अंग्रेज को गोली से उड़ा दिया था अठारह साल के इस नौजवान ने
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…