जिन दरिंदों ने ब्रा-ब्लाउज तक नहीं छोड़ा वो… अगर हसीना भारत नहीं आतीं तो उनके साथ क्या होता?

नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में खड़े हुए एक आंदोलन ने 5 अगस्त को इतना जोर पकड़ा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी छात्र पीएम आवास में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. प्रधानमंत्री कार्यालय के गेट को फांदकर प्रदर्शनकारी घुसे और लूट […]

Advertisement
जिन दरिंदों ने ब्रा-ब्लाउज तक नहीं छोड़ा वो… अगर हसीना भारत नहीं आतीं तो उनके साथ क्या होता?

Vaibhav Mishra

  • August 6, 2024 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में खड़े हुए एक आंदोलन ने 5 अगस्त को इतना जोर पकड़ा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी छात्र पीएम आवास में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. प्रधानमंत्री कार्यालय के गेट को फांदकर प्रदर्शनकारी घुसे और लूट मचा दी. किसी ने बिरयानी खाई तो कोई पीएम के बेड पर जाकर सो रहा था. इतना ही नहीं कुछ प्रदर्शनकरी बेशर्मी पर उतर आये और हसीना का ब्रा और ब्लाउज तक चुरा ले लिए.

वीडियो सामने आने पर भड़के लोग

इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी छात्र बांग्लादेशी पीएम का ब्रा दोनों हाथ में लेकर शान से लहरा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे. वायरल हो रहे इस वीडियो पर भारत के यूएजर्स तरह-तरह की प्रतिकिर्या दे रहे हैं. एक यूजर ने इसे अराजकता का नंगा नाच बताया तो एक यूजर भारत को सावधान कर रहा है. कुछ लोग छात्रों की इस हरकत की तुलना जानवर से कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि अगर हसीना भारत नहीं आतीं और वह बांग्लादेश में ही रहतीं तो ये दरिंदे उनके साथ कुछ भी गलत कर सकते थे.

शेख हसीना के बेट साबिर हुए भावुक

बता दें कि भारत आईं पूर्व पीएम शेख हसीना अब कभी वापस अपने देश नहीं जाएंगी. उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मां ने परिवार की अपील पर अपनी सुरक्षा के खातिर देश को छोड़ा है. उन्होंने कहा कि वे (शेख हसीना) अब कभी राजनीति में वापसी नहीं करेंगे. शेख हसीना के बेटे जॉय ने कहा कि उनकी मां इस बात से बहुत निराश हैं कि जिस बांग्लादेश को उन्होंने कड़ी मेहनत से बदलने की कोशिश की वहां आज ये हाल है. सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि उनकी मां ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने देश को अब तक की सबसे अच्छी सरकार दी है.

यह भी पढ़ें-

शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?

Advertisement