नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेवल कंपनियों में शुमार रही थॉमस कुक ने कारोबार बंद करने का ऐलान किया है. ब्रिटिश टूर कंपनी थॉमस कुक बचाव निधि को सुरक्षित रखने में विफल रहने के बाद ध्वस्त हो गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में गहरती हताशा देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर कमेंट कर बेरोजगार हुए और आम लोग दुख जता रहे हैं.
सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि थॉमस कुक ने व्यापार बंद कर दिया है, इसकी चार एयरलाइनों को बंद कर दिया जाएगा, और ब्रिटेन में 9,000 सहित 16 देशों में इसके 21,000 कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे. कंपनी ने कई महीने पहले बुकिंग में मंदी के आरोप की बात कही थी. 178 साल पुरानी ब्रिटिश कंपनी ने कहा कि वह 200 मिलियन पाउंड (250 मिलियन डॉलर) की मांग कर रही थे, ताकि वह ध्वस्त होने से बचे सके.
सोमवार को 600,000 से अधिक वैश्विक छुट्टियों के लिए यात्रा बुकिंग रद्द कर दी गई. थॉमस कुक के बंद होने से विदेशों में लगभग 1.5 लाख ब्रिटिश नागरिक फंस गए हैं. कंपनी की सभी उड़ानें रद्द होने के बाद ब्रिटेन सरकार यात्रियों को वापस लाने के प्रयास में लगी है कंपनी थॉमस कुक के ध्वस्त होने से लगभग 22 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं. थॉमस कुक ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…