Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Thomas Cook Collapses Social Media Reaction: आर्थिक तंगी से ब्रिटिश ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक हुई बंद, सोशल मीडिया पर लोगों में दिखी हताशा और नाराजगी

Thomas Cook Collapses Social Media Reaction: आर्थिक तंगी से ब्रिटिश ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक हुई बंद, सोशल मीडिया पर लोगों में दिखी हताशा और नाराजगी

Thomas Cook Collapses Social Media Reaction:178 साल पुरानी दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक रविवार को धड़ाम हो गई. ब्रिटिश कंपनी थॉमस कुक आर्थिक संकंट से जूझ रही थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि शेयरधारकों और कर्जदाताओं के बीच समझौता नहीं हो पाया.जिसके बाद आखिरकार कंपनी टूट गई.

Advertisement
Thomas Cook Collapses Social Media Reaction
  • September 23, 2019 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेवल कंपनियों में शुमार रही थॉमस कुक ने कारोबार बंद करने का ऐलान किया है. ब्रिटिश टूर कंपनी थॉमस कुक बचाव निधि को सुरक्षित रखने में विफल रहने के बाद ध्वस्त हो गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में गहरती हताशा देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर कमेंट कर बेरोजगार हुए और आम लोग दुख जता रहे हैं.

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि थॉमस कुक ने व्यापार बंद कर दिया है, इसकी चार एयरलाइनों को बंद कर दिया जाएगा, और ब्रिटेन में 9,000 सहित 16 देशों में इसके 21,000 कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे. कंपनी ने कई महीने पहले बुकिंग में मंदी के आरोप की बात कही थी. 178 साल पुरानी ब्रिटिश कंपनी ने कहा कि वह 200 मिलियन पाउंड (250 मिलियन डॉलर) की मांग कर रही थे, ताकि वह ध्वस्त होने से बचे सके.

https://twitter.com/davidschneider/status/1176032194919313408

https://twitter.com/YourMCFC/status/1176035360159272961

सोमवार को 600,000 से अधिक वैश्विक छुट्टियों के लिए यात्रा बुकिंग रद्द कर दी गई. थॉमस कुक के बंद होने से विदेशों में लगभग 1.5 लाख ब्रिटिश नागरिक फंस गए हैं. कंपनी की सभी उड़ानें रद्द होने के बाद ब्रिटेन सरकार यात्रियों को वापस लाने के प्रयास में लगी है कंपनी थॉमस कुक के ध्वस्त होने से लगभग 22 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं. थॉमस कुक ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है.

Thomas Cook 1.5 Lakh Britishers Stranded Abroad: ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक बंद होने से दुनियाभर में अलग-अलग देशों में फंसे 1.5 लाख ब्रिटिश नागरिक, सरकार करेगी वापस लाने की तैयारी

PM Narendra Modi Howdy Modi Photo Video: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाउडी मोदी इवेंट की फोटो-वीडियो शेयर कर कहा डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रिया, बताया- यह भारत और अमेरिका के संबंधों का ऐतिहासिक लम्हा

 

Tags

Advertisement