नई दिल्ली. Thomas Cook Collapse Effect In India: दुनिया की 178 साल पुरानी ट्रैवलिंग कंपनी थॉमस कुक बंद हो गई है. ब्रिटेन की थॉमस कुक कंपनी आर्थिक तंगी के कारण दिवालिया हो चुकी है. थॉमस कुक कंपनी ने तत्काल रूप से सभी फ्लाइट्स और बुंकिंग को रद्द कर दिया है. हालांकि भारत में इस कंपनी के बंद होने का असर नहीं पड़ेगा. दरअसल भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया का 77 फीसद हिस्सा कनाडा की कंपनी फेयरफेक्स फाइनेंशियल होल्डिंग के पास है, जिसके चलते भारतीय बाजार में इसका असर नहीं पड़ेगा.
ब्रिटेन की सबसे पुरान कंपनियों में से एक थॉमस कुक कंपनी का अंत हो गया है. कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव पीटर फैंकहौसर ने कहा कि अफसोस की बात है कि कंपनी कर्जदाताओं से राहत पैकेज हासिल करने में असफल रहने के बाद कारोबार से बाहर हो गई है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, मैं अपने लाखों ग्राहकों, हजारों कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों से माफी मांगना चाहूंगा, जिन्होंने कई वर्षों तक हमारा साथ दिया है.’
भारत में नहीं पड़ेगा असर
वहीं थॉमस कुक कंपनी के कोलैप्स होने का प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा. थॉमस कुक इंडिया ने बयान जारी कर कहा कंपनी की वित्तीय स्थिति भारत में मजबूत है. थॉमस कुक इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर माधवन मेनन की ओर से कहा गया है कि भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया का ब्रिटेन की थॉमस कुक पीएलसी से कोई संबंध नहीं है.
कंपनी ने बताया कि थॉमस कुक इंडिया पूरी तरह से अलग एंटिटी है, जिसका स्वामित्व कनाडा के ग्रुप फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के पास है. इसके चलते थॉमस कुक यूके कंपनी बंद होने के बाद इसका असर भारत की कंपनी पर नहीं पड़ेगा. दरअसल साल 2012 में थॉमस कुक यूके ने थॉमस कुक इंडिया की 77 फीसदी हिस्सेदारी फेयरफैक्स को बेच दी थी.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…