नई दिल्ली. Thomas Cook Collapse Effect In India: दुनिया की 178 साल पुरानी ट्रैवलिंग कंपनी थॉमस कुक बंद हो गई है. ब्रिटेन की थॉमस कुक कंपनी आर्थिक तंगी के कारण दिवालिया हो चुकी है. थॉमस कुक कंपनी ने तत्काल रूप से सभी फ्लाइट्स और बुंकिंग को रद्द कर दिया है. हालांकि भारत में इस कंपनी के बंद होने का असर नहीं पड़ेगा. दरअसल भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया का 77 फीसद हिस्सा कनाडा की कंपनी फेयरफेक्स फाइनेंशियल होल्डिंग के पास है, जिसके चलते भारतीय बाजार में इसका असर नहीं पड़ेगा.
ब्रिटेन की सबसे पुरान कंपनियों में से एक थॉमस कुक कंपनी का अंत हो गया है. कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव पीटर फैंकहौसर ने कहा कि अफसोस की बात है कि कंपनी कर्जदाताओं से राहत पैकेज हासिल करने में असफल रहने के बाद कारोबार से बाहर हो गई है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, मैं अपने लाखों ग्राहकों, हजारों कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों से माफी मांगना चाहूंगा, जिन्होंने कई वर्षों तक हमारा साथ दिया है.’
भारत में नहीं पड़ेगा असर
वहीं थॉमस कुक कंपनी के कोलैप्स होने का प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा. थॉमस कुक इंडिया ने बयान जारी कर कहा कंपनी की वित्तीय स्थिति भारत में मजबूत है. थॉमस कुक इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर माधवन मेनन की ओर से कहा गया है कि भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया का ब्रिटेन की थॉमस कुक पीएलसी से कोई संबंध नहीं है.
कंपनी ने बताया कि थॉमस कुक इंडिया पूरी तरह से अलग एंटिटी है, जिसका स्वामित्व कनाडा के ग्रुप फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के पास है. इसके चलते थॉमस कुक यूके कंपनी बंद होने के बाद इसका असर भारत की कंपनी पर नहीं पड़ेगा. दरअसल साल 2012 में थॉमस कुक यूके ने थॉमस कुक इंडिया की 77 फीसदी हिस्सेदारी फेयरफैक्स को बेच दी थी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…