Thomas Cook Collapse Effect In India, Thomas Cook Band Hone Ka Bharat Me Asar: दुनिया की सबसे 178 साल पुरानी हॉलिडे ट्रैवल कंपनी का भारत पर असर नहीं पड़ेगा. थॉमस कुक इंडिया कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डॉयरेक्टर माधवन मेनन ने ट्विटर पर खुद इसकी पुष्टि की है. थॉमस कुक इंडिया कंपनी का स्वामित्व कनाडा की कंपनी के फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग के पास है. वहीं बंद होने वाली कंपनी थॉमस कुक का थॉमस कुक इंडिया से कोई संबंध नहीं है.
नई दिल्ली. Thomas Cook Collapse Effect In India: दुनिया की 178 साल पुरानी ट्रैवलिंग कंपनी थॉमस कुक बंद हो गई है. ब्रिटेन की थॉमस कुक कंपनी आर्थिक तंगी के कारण दिवालिया हो चुकी है. थॉमस कुक कंपनी ने तत्काल रूप से सभी फ्लाइट्स और बुंकिंग को रद्द कर दिया है. हालांकि भारत में इस कंपनी के बंद होने का असर नहीं पड़ेगा. दरअसल भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया का 77 फीसद हिस्सा कनाडा की कंपनी फेयरफेक्स फाइनेंशियल होल्डिंग के पास है, जिसके चलते भारतीय बाजार में इसका असर नहीं पड़ेगा.
ब्रिटेन की सबसे पुरान कंपनियों में से एक थॉमस कुक कंपनी का अंत हो गया है. कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव पीटर फैंकहौसर ने कहा कि अफसोस की बात है कि कंपनी कर्जदाताओं से राहत पैकेज हासिल करने में असफल रहने के बाद कारोबार से बाहर हो गई है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, मैं अपने लाखों ग्राहकों, हजारों कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों से माफी मांगना चाहूंगा, जिन्होंने कई वर्षों तक हमारा साथ दिया है.’
https://twitter.com/ThomasCookUK/status/1175953082238275585
भारत में नहीं पड़ेगा असर
वहीं थॉमस कुक कंपनी के कोलैप्स होने का प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा. थॉमस कुक इंडिया ने बयान जारी कर कहा कंपनी की वित्तीय स्थिति भारत में मजबूत है. थॉमस कुक इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर माधवन मेनन की ओर से कहा गया है कि भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया का ब्रिटेन की थॉमस कुक पीएलसी से कोई संबंध नहीं है.
1/4
Since there is a lot of chatter in media recently about iconic British Travel Company Thomas Cook PLC, it is imperative to highlight that Thomas Cook (India) Limited @tcookin is a completely different entity since Aug 2012 when it was acquired by Fairfax Financial Holdings.— mmenon (@madhavanmenon55) September 23, 2019
Thomas Cook India has been independent of Thomascook PLC since 2012.Fairfax Financial group controls the major shareholding in Thomas Cook India. Thomascook india is operationally and financially strong. #ThomasCook #ThomasCookcollapse
— mmenon (@madhavanmenon55) September 23, 2019
कंपनी ने बताया कि थॉमस कुक इंडिया पूरी तरह से अलग एंटिटी है, जिसका स्वामित्व कनाडा के ग्रुप फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के पास है. इसके चलते थॉमस कुक यूके कंपनी बंद होने के बाद इसका असर भारत की कंपनी पर नहीं पड़ेगा. दरअसल साल 2012 में थॉमस कुक यूके ने थॉमस कुक इंडिया की 77 फीसदी हिस्सेदारी फेयरफैक्स को बेच दी थी.
3/4
The last seven years have been fruitful as we continue to grow and build our legacy as an independent entity after Fairfax Financial Holdings acquired a 77 percent stake in Thomas Cook India Ltd. (TCIL) in 2012. https://t.co/RpHJja4VCp— mmenon (@madhavanmenon55) September 23, 2019