नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान के लोग विदेश में इंडियन बनकर सुविधाओं का लाभ उठाते हैं ये तो आपने कभी ना कभी सुना ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पाकिस्तानी विदेश में अपना धंधा चमकाने के लिए भारतीय भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा […]
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान के लोग विदेश में इंडियन बनकर सुविधाओं का लाभ उठाते हैं ये तो आपने कभी ना कभी सुना ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पाकिस्तानी विदेश में अपना धंधा चमकाने के लिए भारतीय भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दक्षिण कोरिया में स्थित एक इंडियन रेस्टोरेंट में जाता है. वहां जाने के बाद उसे पता चलता है कि यह रेस्टोरेंट कोई भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी चलाता है.
एक भारतीय व्लॉगर और उनका कोरियाई मित्र दक्षिण कोरिया के एक ‘इंडियन रेस्तरां’ में गए। बाद में, उन्हें पता चला कि रेस्तरां एक पाकिस्तानी द्वारा चलाया जा रहा है
रेस्तरां के मालिक बताते हैं कि अगर ‘उनके रेस्तरां का नाम पाकिस्तानी होगा तो कोई भी वहां नहीं आएगा’
वास्तव में… pic.twitter.com/Xe7UlAob1Z
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) August 15, 2024
वीडियो बनाने वाला शख्स बताता है कि जब उन्होंने रेस्टोरेंट चलाने वाले पाकिस्तानी शख्स से पूछा कि वो अपने मुल्क के नाम पर रेस्टोरेंट क्यों नहीं चलाते हैं. इस पर उसने जवाब दिया कि पाकिस्तान के नाम पर रेस्टोरेंट चलाने पर वहां कोई नहीं आएगा. पाकिस्तान की पहचान दक्षिण कोरिया में अच्छी नहीं. वहां पर पाकिस्तानी लोग खुद की पहचान छिपाए फिरते हैं. दुकानों और शॉपिंग मॉल्स में वो खुद को इंडियन बताते हैं.
बांग्लादेश-पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ क्रूरता जायज- इस मौलाना की वीडियो देख आग-बबूला हो जाएंगे