Inkhabar logo
Google News
हिंदू धर्म पर मर मिटी ऑस्कर विजेता यह हीरोइन, बोलीं- अगले जन्म में शांति के लिए गीता-वेद जरूरी

हिंदू धर्म पर मर मिटी ऑस्कर विजेता यह हीरोइन, बोलीं- अगले जन्म में शांति के लिए गीता-वेद जरूरी

नई दिल्ली। हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को कौन नहीं जानता है। ऑस्‍कर अवार्ड जीतने वाली इस अदाकारा का भारत से गहरा लगाव है। भारत और भारतीय संस्कृति के प्रति आकर्षित होकर उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। जूलिया का कहना है कि वह नीम करोली बाबा की तस्वीर देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि हिंदू बनने का फैसला कर लिया।

अगला जीवन धन्य होगा

जूलिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो पहली बार नीम करोली बाबा का तस्वीर देखी तो उनके बारे में कुछ नहीं जानती थीं लेकिन मेरे अंदर इस बात की चाह जाग गई कि वह व्यक्ति कौन था और इसे जानने के लिए मैं हिंदू धर्म के करीब आई। जूलिया जप, प्रार्थना और उत्सव मनाने अक्सर मंदिर जाती हैं। रॉबर्ट्स का कहना है कि अगले जन्म में शांतिपूर्ण जीवन के लिए उन्होंने अपना धर्म बदला। वह नियमति रूप से मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करती हैं।

गीता-वेद हमने दिया दुनिया को

रॉबर्ट्स का कहना है कि उनका यह जीवन परिवार और दोस्तों की वजह से बेहद ख़राब रहा। अब मैं अगले जन्म में शांति चाहती हूँ और वो हिंदू धर्म ही दे सकता है। बता दें कि साल 2010 में नवरात्रि के दौरान जूलिया जब इंडिया आईं थीं तो वो दिल्ली के पास एक मंदिर में गईं। वहां पर आम लोगों को नहीं जाने दिया गया, जिसे लेकर विवाद हुआ था। दरअसल जूलिया के 350 सुरक्षा गार्ड, बुलेटप्रूफ कारें और हेलिकॉप्टरों ने पूरे मंदिर को घेर लिया था। जूलिया खुद को प्राउड हिंदू बताते हुए कहती हैं कि हिंदुत्व ने दुनिया को गीता, वेद, योग, ध्यान और आयुर्वेद दिया है।

 

मुसलमानों को बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा दूंगा, तेजस्वी यादव ने दी खुली चेतावनी

Tags

GeetahinduismhindutvahollywoodJulia Robertsvedasyoga
विज्ञापन