Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पुरानी फटी पैंट पहने खाली बोतलें बेचता था यह शख्स, मरने के बाद संपत्ति देख हिल गए लोग

पुरानी फटी पैंट पहने खाली बोतलें बेचता था यह शख्स, मरने के बाद संपत्ति देख हिल गए लोग

नई दिल्ली: स्वीडन से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. बता दें, एक शख्स ने इस्तेमाल के बाद छोड़े गए बोतलों को इकट्ठा कर के लाखों की कमाई कर ली थी. आइए जानते है आख़िरकार उसने बोतलों को बेचकर कैसे कमाया इतना धन- दरअसल उत्तरी […]

Advertisement
पुरानी फटी पैंट पहने खाली बोतलें बेचता था यह शख्स, मरने के बाद संपत्ति देख हिल गए लोग
  • February 28, 2023 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: स्वीडन से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. बता दें, एक शख्स ने इस्तेमाल के बाद छोड़े गए बोतलों को इकट्ठा कर के लाखों की कमाई कर ली थी. आइए जानते है आख़िरकार उसने बोतलों को बेचकर कैसे कमाया इतना धन-

दरअसल उत्तरी स्वीडन के एक छोटे से शहर स्केलेफ्टिया में एक शख्स ने बोतलों को इकट्ठा कर लाखों रूपए कमा लिए. वह शख्स बोतलों को बेचने से मिले पैसों को शेयर बाजार में भी निवेश किया करता था इसी के चलते शख्स ने अधिक धन कमा लिया था. मामले की सच्चाई सामने तब आई जब जब वो शख्स मर गया तो उसकी संपत्ति देखकर लोग चौंक गए थे. लोगों को यह देख हैरानी हो रही थी कि बोतल जमा करने वाले किसी व्यक्ति के पास इतनी संपत्ति कैसे हो सकती है.

14 लाख रुपये से ज़्यादा कमाए

स्केलेफ्टिया में रहने वाले इस शख्स ने सड़कों पर डिब्बे जमा करके लाखों रुपये की कमाई करी. बता दे, कर्ट डेगरमैन जिसको लोग ‘टिन कैन कर्ट’ कहते थे. वह डिब्बे जमाकर उन्हें पैसे के बदले बेच देता था. मिली जानकारी के अनुसार, उसने अपने 30 साल डिब्बे जमा करने में लगा दिए और अपने इसी काम से उसने 14 लाख रुपये से ज़्यादा कमाए जिसने लोगों को अचंबित कर दिया है.

फटी-पुरानी हालत में घूमता था शख्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेगरमैन डिब्बे और बोतलें इकट्ठा करने के लिए पूरा दिन इलाके की सड़कों पर घूमता रहता था. वहां के लोग उसे हमेशा ही ब्लू जैकेट और फटी पैंट में देखा करते थे. दरसअल वो सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों के द्वारा इस्तेमाल के बाद छोड़े गए कंटेनरों की खोज करता था. फिर उन्हें इकट्ठा करने के बाद उन कंटेनरों को वह रिसाइकलिंग सेंटर में दे देता था. उन कंटेनरों के बदले में उसे पैसे मिलते और इन्हीं पैसो को जमाकर उस शख्स ने लाखो की संपत्ति जोड़ ली.

 

गुजरात: उमरगाम की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

 

Advertisement