इस नेता को पता था कि नसरल्लाह मारा जाएगा, नेतन्याहू ने पहले ही फोन कर बता दिया था

नई दिल्ली: लेबनान के सैन्य संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह की शुक्रवार-27 सितंबर को इजरायल के मिसाइल हमले में मौत हो गई. नसरल्लाह की मौत पर मुस्लिम देशों में रोष का माहौल है. दुनिया भर के शिया समुदाय नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए इजरायल के खिलाफ विरोध मार्च कर रहा है. इस बीच इजरायल के सबसे करीबी देशों में से एक अमेरिका ने नसरल्लाह की मौत पर बड़ा खुलासा किया है.

अमेरिका को पहले से पता था

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसे पहले से ही नसरल्लाह पर होने वाले हमले के बारे में पता था. इजरायल ने अमेरिका को पहले ही ये बता दिया था कि वह हिजबुल्लाह चीफ को मिसाइल हमले में मारने वाला है.

लोकेशन पर गिराए थे 15 बम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने शुक्रवार-27 सितंबर को नसरल्लाह को मारने के लिए अपने 8 लड़ाकू विमान भेजे थे. इन विमानों के जरिए उसने लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर करीब दो हजार पाउंड के 15 बम गिराए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरल्लाह की जान लेने वाले बम का नाम BLU-109 था. इसे बंकर बस्टर भी कहा जाता है. इन बमों की खासियत यह है कि ये अंडरग्राउंड में घुसकर विस्फोट करते हैं.

यह भी पढ़ें-

लेबनान और इजरायल में कौन है ज्यादा पावरफुल? युद्ध हुआ तो ये देश पहले टेकेगा घुटना

Tags

Benjamin NetanyahuHezbollahHezbollah Chief NasrallahHezbollah Newsinkhabar
विज्ञापन