Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ये है 40 करोड़ वाली सबसे महंगी गाय, रहती है ब्राजील में लेकिन भारत से कनेक्शन

ये है 40 करोड़ वाली सबसे महंगी गाय, रहती है ब्राजील में लेकिन भारत से कनेक्शन

नई दिल्ली: इन दिनों पशुओं की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है. गाय के शौकीन रखने वाले लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बन गया है. ब्राजील में निलोर नस्ल की एक गाय जिसका नाम Viatina-19 FIV Mara Imóveis रखा गया है, जो अब तक की […]

Advertisement
ये है 40 करोड़ वाली सबसे महंगी गाय, रहती है ब्राजील में लेकिन भारत से कनेक्शन
  • March 28, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: इन दिनों पशुओं की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है. गाय के शौकीन रखने वाले लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बन गया है. ब्राजील में निलोर नस्ल की एक गाय जिसका नाम Viatina-19 FIV Mara Imóveis रखा गया है, जो अब तक की सबसे महंगी गाय में शामिल हो गई है. इस गाय को नीलामी में 4.8 मिलियन यानी करीब 40 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया. ये बिक्री पशुओं की नीलामी के इतिहास में एक बड़ा मुकाम बन गया है।

मूल रूप से यह गाय भारत की

निलोर नस्ल की गायें जो मूल रूप से भारत की है, लेकिन ब्राजील में ये सबसे महत्वपूर्ण नस्लों में शामिल हो गई है. इनका नाम आंध्र प्रदेश के निल्लोर जिले के नाम पर रखा गया है जो उनके मूल देश को दर्शाता है. Bos indicus के नाम से जानी जाने वाली ये नस्ल भारत के ऑनगोल मवेशियों से निकली है जो किसी भी वातावरण में रहने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं. ये भारतीय नस्ल की गायें हैं जिन्हें साल 1868 में जहाज से ब्राज़ील लाया गया था।

सबसे पहले ब्राज़ील के बहिया में पहुंची थीं ये गायें

ये गायें सबसे पहले ब्राज़ील के बहिया इलाके में पहुंची थीं. इसके बाद कुछ और निलोर गायों को जर्मनी से लाया गया, लेकिन इन गायों को बड़े पैमाने पर ब्राजील लाने का काम साल 1960 के दशक में हुआ, तब भारत से करीब 100 निलोर गायों को ब्राजील लाया गया।

यह भी पढ़े-

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी की टिप्पणी

Advertisement