Passport Index: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है। 109 देशों की इस लिस्ट में पाकिस्तान 106वें नंबर पर है। साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है। लंदन की फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने साल 2023 के लिए इस लिस्ट को जारी किया है. इस लिस्ट में सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट के बारे में बताया गया है।
आपको बता दें, ग्लोबल पासपोर्ट की इस लिस्ट में 199 देशों के पासपोर्ट शुमार है जिसके ज़रिए आप 227 देशों की यात्रा कर सकते हैं। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंगापुर और साउथ कोरिया का नंबर आता है. इस लिस्ट में जर्मनी और स्पेन तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं.
इसके बाद चौथे नंबर पर फिनलैंड, इटली और लक्जमबर्ग हैं। बता दें, लक्समबर्ग यूरोप का एक छोटा सा देश है. 2,586 स्कवायर किमी में फैले इस देश की जनसंख्या मात्र 6.4 लाख है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन पांचवें स्थान पर काबिज हैं। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक 2023 में भारत का स्थान 85वां है। वहीं, पड़ोसी देश भूटान इस रैंकिंग में 90वें स्थान पर है। वहीं, चीन का नंबर 66 और बांग्लादेश का नंबर 101 है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का भी इस लिस्ट में काफी खराब नंबर है। पाकिस्तान इस इंडेक्स में 106वें स्थान पर है। नेपाल के पास पाकिस्तान से बेहतर पासपोर्ट है जिसका नंबर 103 है। पाकिस्तान के नीचे सीरिया, इराक और आखिरी नंबर पाकिस्तान है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…