नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम इन दिनों चर्चा में हैं। अरशद ने फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को हराते हुए ये सोने का तमगा जीता। वो व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड […]
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम इन दिनों चर्चा में हैं। अरशद ने फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को हराते हुए ये सोने का तमगा जीता। वो व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी है। मुल्क वापस जाने पर उनका खूब स्वागत किया जा रहा है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक आतंकवादी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में वो लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकवादी के साथ जश्न मना रहे हैं। अरशद के साथ बैठकर बात कर रहा व्यक्ति लश्कर का आतंकी हारिस डार है। अब सवाल उठता है कि अरशद का यह वीडियो ओलंपिक चैंपियन बनने के बाद का है या पहले। आपको बता दें कि वीडियो में जिस तरह से बात हो रही है, उससे यह कहा जा रहा है कि वीडियो अभी का ही है। वीडियो में आतंकी हारिस अरशद को बधाई दे रहा है। वो बोल रहा है कि आपने पाकिस्तान का नाम रोशन कर दिया। साथ ही वो इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन की बातें कर रहा है। बगल में बैठे लोग तालियां मार रहे हैं।
🚨🚨🚨Big Expose:
The sinister connection between Pak sportsman Arshad Nadeem & UN designated terrorist organisations fin sec Harris Dhar (Lashkar-e-Taiba)
📍It’s evident from their conversation that this video is very recent after Arshad Nadeem’s return from the Paris Olympics… pic.twitter.com/ko8OlJ81ct
— OsintTV 📺 (@OsintTV) August 12, 2024
इस वीडियो को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्या अरशद नदीम को मालूम नहीं था कि उनके बगल में दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर का एक आतंकी बैठा हुआ है? ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अरशद की तैयारी में लश्कर ने भी मदद की है। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि कुछ भी हो जाए लेकिन पाकिस्तान नहीं सुधरने वाला। चाहे पाकिस्तान का को राजनेता हो, सेना हो, क्रिकेटर हो या ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, बैठेगा तो वो आतंकी के गोद में ही जाकर। आपको बता दें कि हारिस डार लश्कर का फाइनेंस सेक्रेटरी है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने हारिस को कुख्यात आतंकवादियों की सूची में डाल रखा है। पाकिस्तान के फैसलाबाद से ताल्लुक रखने वाला हारिस पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकी ट्रेनिंग कैंप लगाता है।
विनेश फोगाट के मामले में CAS का फैसला टला, 16 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान