ये तो बस शुरुआत! टॉयलेट जाने और खाने से भी डरोगे, हिजबुल्लाह को इजरायल ने फिर धमकाया

नई दिल्ली। लेबनान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया हुआ है। पेजर, वॉकी टॉकी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे सिस्टम में हुए ब्लास्ट में अब तक 32 की मौत हो चुकी है। 3500 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही। […]

Advertisement
ये तो बस शुरुआत! टॉयलेट जाने और खाने से भी डरोगे, हिजबुल्लाह को इजरायल ने फिर धमकाया

Pooja Thakur

  • September 19, 2024 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। लेबनान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया हुआ है। पेजर, वॉकी टॉकी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे सिस्टम में हुए ब्लास्ट में अब तक 32 की मौत हो चुकी है। 3500 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही। लगातार हमले से बौखलाए हिजबुल्लाह ने अब इजरायल को ख़त्म करने की कसम खाई है। इधर इजरायल ने फिर से हिजबुल्लाह को धमकी दी है।

खाना खाने से भी डरोगे

राजधानी बेरूत में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में हुए धमाके के बाद से दशहत फैली हुई है। इसी बीच इजरायली आर्मी चीफ ने अपने कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसी क्षमताओं से लैस हैं, जिसका अभी तक हमनें इस्तेमाल भी नहीं किया है। हिजबुल्लाह को इससे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल ने धमकी देते हुए कहा है कि ये तो शुरुआत है। आने वाले समय में ये टॉयलेट जाने और खाना खाने से भी डरेंगे।

बदला लेगा अब हिजबुल्लाह

हिजबुल्लाह ने कहा है कि वो इजरायल से इस हमले का बदला लेगा। उसको अलग तरीके से सजा दी जाएगी। बता दें कि हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह गुरुवार यानी आज अपने लोगों को संबोधित करेंगे। नसरल्लाह आज शाम साढ़े 7 बजे अपने लोगों को संबोधित करेंगे। हिजबुल्लाह पर हुए अटैक को लेकर मुस्लिम देशों में खलबली मच गई है।

 

हमने घर में घुसकर हिजबुल्लाह को रगड़ डाला, इजरायल के इस मंत्री के कबूलनामे से कांप उठा पूरा मिडिल ईस्ट

तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो सभी देश हो जाएंगे तबाह, इस देश में पनाह लेंगे हिंदू

Advertisement