नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस समय एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। अफगानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुस गए हैं और उनकी चौकियों पर गोले-बारूद की बरसात कर दी है। इन सबके बीच खबर आई है कि तहरीकए-ए-तालिबान यानी टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना के एक पोस्ट पर कब्ज़ा कर लिया है। इस मामले में पाकिस्तान आर्मी की तरफ से सफाई दी गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तानी बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी का कब्ज़ा दिखाया जा रहा है। TTP ने खुद ही ये वीडियो जारी की है। पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई दी है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था। यहां से सैन्यकर्मी दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे। इतना ही नहीं उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी सैन्यकर्मी अपने चौकियों से हटा दिए गए हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तालिबानी लड़ाके पाकिस्तानी पोस्ट पर हथियारों के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। इसमें वो आर्मी पोस्ट से पाकिस्तानी झंडा उखाड़कर फेंक देते हैं और TTP का लहरा देते हैं। क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 50 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेने के लिए तालिबान ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही है। मौसम…
पूरे देश में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में बीते चार दिनों…
यूपी सरकार के मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल ने सूचना विभाग और…
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है।…
पुलिस पूछताछ में आरोपी अरशद ने बताया कि उसने मौहल्ले के लोगों के डर से…
ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि मॉस्को में सीरिया के निर्वासित राष्ट्रपति बशर अल-असद…