नई दिल्ली। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा को बाधित करने की कोशिश की है। जयशंकर बीते दिनों लंदन के चैथम हाउस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से जा रहे थे, इस दौरान वहां खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया।
खालिस्तानियों ने विदेश मंत्री की कार के सामने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फाड़ दिया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। इस घटना पर अब ब्रिटेन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने एस जंयशकर के साथ हुई घटना पर गुरुवार को एक बयान जारी किया। इस बयान में ब्रिटेन ने कहा कि चैथम हाउस के बाहर कल हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। ब्रिटिश फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा कि ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान किसी को धमकाने और डराने के प्रयास को हम बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे। घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने लंदन में हुई घटना को लेकर ब्रिटेन को झाड़ लगाई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम सभी ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक के वीडियो को देखा है। हम इस घटना की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि मेजबान देश अपनी कूटनीतिक जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करेगा।
अचानक बदले यूनुस के सुर! कहा- भारत बहुत अच्छा है, जानें किस बात से घबराया है बांग्लादेश