Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुबई में रहने वाला यह भारतीय ड्राइवर रातों-रात बन गया करोड़पति, जीती 21 करोड़ की लॉटरी

दुबई में रहने वाला यह भारतीय ड्राइवर रातों-रात बन गया करोड़पति, जीती 21 करोड़ की लॉटरी

दुबई में रहने वाले केरल के एक टैक्सी ड्राइवर रातों-रात करोड़पति बन गया. अबु धावि में 21 करोड़ की लॉटरी लगने के बाद वह एक झटके में करोड़पति बन गया. विजेता जॉन का कहना है कि जीती हुई राशि अपने चार दोस्तों में बाटेंगे वहीं कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की सेवा में भी खर्च करेंगे.

Advertisement
Indian man wins 21 crore lottery
  • April 7, 2018 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अबु धावीः कहते हैं कि किस्मत कब खुल जाए पता नहीं, ऐसा ही कुछ हुआ दुबई में रहने वाले भारतीय ट्रैक्सी ड्राइवर के साथ. केरल के रहने वाले जॉन वर्घीस की किस्मत का सितारा ऐसा चमका कि वह एक झटके में मालामाल हो गया. जॉन वर्घीस की दुबई में 21 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. बता दें कि जॉन 2016 से दुबई में एक निजी कंपनी के साथ बतौर चालक काम कर रहे हैं.

उन्होंने अबु धावि अंतकरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिग टिकट रफल में भाग लिया था. उनका कहना है कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं इतनी रकम जीती है. कुछ दिन पहले ही अप्रैल फूल डे निकला तो मुझे लगा अभी भी दोस्त मेरे साथ मजाक कर रहे हैं और मुझे लगा यह एक फेक कॉल है. खलीज टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यद्यपि पुष्टि होने के बाद भी मैंने केरल में अपने परिवार को फोन करने से पहले एक बार सोचा.

जॉन ने बताया कि वह जीती हुई राशि को चार दोस्तों में बाटेंगे लेकिन इससे पहले वह अपना बेसिक फोन की जगह एक स्मार्टफोन लेंगे. उन्होंने बताया कि मेरे परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. मैं उनके भविष्य को बनाने में खर्च करेंगे. बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने से ज्यादा अच्छा कोई विकल्प नहीं है. साथ ही राशि का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों को भी देंगे.

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के अगले दिन लगी शख्स की लॉटरी, 85 करोड़ रुपये पाकर कम हुआ प्यार का दर्द

रातोंरात करोड़पति बने केरल के सुनील नैयर, अबू धाबी में लगी साढ़े 17 करोड़ की लॉटरी

 

Tags

Advertisement