पिछले हफ्ते एक हफ्ते में BLA ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे पूरा पाकिस्तान हिल गया। पहले बलूच लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस नाम की एक पैसेंजर ट्रेन को अगवा किया। उसके बाद एक सुसाइड अटैक में पाकिस्तान के 90 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच चर्चा है कि...
नई दिल्ली। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को इस वक्त पानी पिलाया हुआ है। पिछले हफ्ते एक हफ्ते में BLA ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे पूरा पाकिस्तान हिल गया। पहले बलूच लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस नाम की एक पैसेंजर ट्रेन को अगवा किया। उसके बाद एक सुसाइड अटैक में पाकिस्तान के 90 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
इस बीच चर्चा है कि पाकिस्तान अपनी सेना के एक हिंदू मेजर को बलूचिस्तान में तैनात कर सकता है। इस मेजर का नाम कैलाश कुमार है। कैलाश कुमार की गिनती सबसे खतरनाक लोगों में होती है। बताया जाता है कि मेजर कैलाश कट्टर पाकिस्तानी है। वह अपने दुश्मनों को कच्चा चबा जाने की बात भी करता है। पाक सेना में मेजर कैलाश का एक अलग रुतबा है।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना में इस वक्त 6 लाख 54 हजार सक्रिय सैनिक हैं। इसके अलावा 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त पाक सेना में लगभग 200 हिंदू सेवारत हैं। इनमें कई हिंदू मेजर रैंक पर हैं। साल 2000 से पहले पाकिस्तानी हिंदुओं के सेना में शामिल होने पर रोक थी। लेकिन बाद में रोक हटा ली गई।
आतंक पालने वाले पाकिस्तान पर भारत ले कड़ा एक्शन, पीएम मोदी के पॉडकास्ट के बाद iTV सर्वे में उठी मांग