पाक आर्मी के इस हिंदू मेजर को भारत से है बेइंतहा नफरत, कहा- इंडियंस को कच्चा चबा जाऊंगा!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त पाक सेना में लगभग 200 हिंदू सेवारत हैं। इनमें कई हिंदू मेजर रैंक पर हैं।

Advertisement
पाक आर्मी के इस हिंदू मेजर को भारत से है बेइंतहा नफरत, कहा- इंडियंस को कच्चा चबा जाऊंगा!
  • December 11, 2024 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 21 hours ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक मुल्कों में से एक है। पाकिस्तान की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी इस्लाम धर्म को मानती है। इसके अलावा देश में हिंदू, सिख, ईसाई और अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों की भी छोटी सी आबादी है।

पाकिस्तान में हिंदुओं का हाल

हिंदू धर्म की बात करें तो पाकिस्तान में 1.18 फीसदी हिंदू हैं। पाकिस्तानी हिंदुओं को हमेशा धार्मिक भेदभाद का सामना करना पड़ता है। इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदुओं पर धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाते रहते हैं। साल 2000 से पहले पाकिस्तानी हिंदुओं के सेना में शामिल होने पर रोक थी। हालांकि अब सैकड़ों की संख्या में हिंदू पाक आर्मी में काम करते हैं।

मेजर के पद हैं कई सारे हिंदू

पाकिस्तानी सेना में इस वक्त 6 लाख 54 हजार सक्रिय सैनिक हैं। इसके अलावा 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त पाक सेना में लगभग 200 हिंदू सेवारत हैं। इनमें कई हिंदू मेजर रैंक पर हैं।

ये मेजर है सबसे खतरनाक

पाकिस्तान की सेना में मेजर कैलाश कुमार की गिनती सबसे खतरनाक लोगों में होती है। बताया जाता है कि मेजर कैलाश भारत से नफरत करता है। वह भारतीयों को कच्चा चबा जाने की बात भी करता है। पाक सेना में मेजर कैलाश का एक अलग रुतबा है।

ये हिंदू अधिकारी भी हैं

मेजर कैलाश के अलावा मेजर अनिल कुमार भी पाकिस्तानी सेना के वफादार सैन्य अधिकारी हैं। मेजर अनिल ने पाकिस्तान के लिए मर-मिटने की कसम खाई हुई है। बता दें कि पाक सेना में पहले हिंदू अधिकारी कैप्टन दानिश थे। दानिश साल 2006 में पाकिस्तान सेना में कैप्टन बने थे।

कट्टरपंथियों को चुभते हैं

बता दें कि पाकिस्तानी सेना के लिए पूरी वफादारी से काम करने के बावजूद हिंदू सैनिक इस्लामिक कट्टरपंथियों की आंखों में चुभते हैं। इस्लामिक कट्टरपंथी हमेशा हिंदू सैनिकों को शक की नजर से देखते हैं। जिसकी वजह से पाक सेना में करने वाले हिंदुओं पर देशभक्ति साबित करने का अतिरिक्त दबाव रहता है।

यह भी पढ़ें-

अब पाकिस्तान की तरह बर्बाद होगा बांग्लादेश! iTV सर्वे में लोग बोले- भारत से दुश्मनी पड़ेगी भारी

Advertisement