नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब ईरान ने इजरायल पर 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। हमले के बाद नेतन्याहू पूरी तरह से भड़के हुए हैं और ईरान को इसका बड़ा […]
नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब ईरान ने इजरायल पर 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। हमले के बाद नेतन्याहू पूरी तरह से भड़के हुए हैं और ईरान को इसका बड़ा खामियाजा भुगतने की धमकी दी है। इसी बीच नेतन्याहू को उसके मित्र राष्ट्र से बड़ी चेतावनी मिली है।
दरअसल अमेरिका ने साफ़ कर दिया है कि वह इजरायल के साथ तो है लेकिन अगर वह ईरान पर परमाणु हमला करता है तो ऐसे में उसका साथ छोड़ देगा।अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बयानों से ये पता चलता है कि इजरायल ईरान पर परमाणु हमला करने की सोच रहा है। अगर ऐसा हुआ तो ईरान पूरी तरह से तबाह हो जायेगा। सबकी नजरें अभी बेंजामिन नेतन्याहू पर टिकी हुई है कि धमकियों के बाद ईरान को अब कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इधर इजरायल ने UN चीफ की एंट्री पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इजरायल के विदेश मंत्री ने अपना फरमान सुना दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि UN चीफ ने इजरायल पर ईरान के हमलों की निंदा नहीं की इसलिए अब वो हमारे देश में नहीं आएंगे। उनकी एंट्री बैन कर दी गई है। इधर नेतन्याहू ने ईरान से निपटने के लिए खतरनाक प्लान बना लिया है। अमेरिका से बात करने के बाद इस प्लान को अंजाम दिया जायेगा।
एकता हो तो इजराइल जैसी! संकट आया तो एक हुआ पक्ष-विपक्ष, एक सुर में कहा- ईरान को ठोक डालो