नई दिल्ली : पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 1971 के बंटवारे के बाद पहली बार सीधे व्यापार संबंध बहाल किए हैं। इस ऐतिहासिक कदम में, सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पहला मालवाहक जहाज पाकिस्तान के कासिम पोर्ट से बांग्लादेश के लिए रवाना हो गया है। दोनों देशों के बीच फरवरी 2025 की शुरुआत में समझौता हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने ‘ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान’ के माध्यम से 50,000 टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति जताई थी। अब सवाल यह है कि बांग्लादेश-पाकिस्तान के व्यापारिक संबंध बढ़ने से क्षेत्रीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा ?
1 बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच 54 साल बाद शुरू हुए कारोबार से भारत पर क्या असर होगा ?
भारत-बांग्लादेश का व्यापार घटेगा 23.00 %
भारतीय उत्पादों का कंपीटिशन बढ़ेगा 31.00 %
खाद्य पदार्थों का निर्यात घटेगा 41.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
2 पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंध भारत के लिए कूटनीतिक चुनौती बन सकते हैं ?
हां 57.00 %
नहीं 42.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
3 बांग्लादेश-पाकिस्तान के व्यापारिक संबंध बढ़ने से क्षेत्रीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा ?
हां 68.00 %
नहीं 28.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
4 व्यापारिक रिश्तों के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के सैन्य और राजनैतिक संबंध पर भारत को पैनी नजर रखनी होगी ?
हां 88.00 %
नहीं 07.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
यह भी पढ़ें :-
महाकुंभ में स्नान के बहाने पत्नी का रेत दिया गाला, बेटा पहुंचा मां की सुध लेने