नई दिल्ली। कुवैत इस वक्त बिजली संकट का सामना कर रहा है। इस बीच कुवैत सरकार ने मस्जिदों में लगातार बढ़ती बिजली खपत को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब देश की सभी मस्जिदों में नमाज का वक्त छोटा किया जाएगा। इसके साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के लिए भी सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
कुवैत के इस्लामिक अफेयर्स मंत्रालय ने देश के सभी इमामों और मुअज्जिनों को बिजली कौटती को लेकर निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि ज़ुहर और असर की नमाज की इकामत (अजान के बाद होने वाली नमाज की घोषणा) को छोटा किया जाए। इसके साथ ही नमाज में जरूरत से ज्यादा वक्त न लगाया जाए। मंत्रालय ने इमामों से कहा है कि वो इबादत के वक्त को कम करें ताकि बिजली खपत से बचा जा सके।
बिजली खपत के साथ ही कुवैत की सरकार ने पानी के इस्तेमाल को लेकर भी निर्देश जारी किया है। सरकार ने कहा है कि मस्जिदों में वुजू (अजान से पहले की जाने वाली धार्मिक सफाई प्रक्रिया) में पानी की बचत की जाए। सरकार द्वारा जारी निर्देश में मस्जिद प्रबंधन से कहा गया है कि वो पानी की अनावश्यक बर्बादी न करें। पानी के कम इस्तेमाल से न सिर्फ संसाधनों की बचत होगी, बल्कि मस्जिदों का रख-रखाव भी अच्छे से किया जा सकेगा।
सिर्फ भारत के पास रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की क्षमता, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट का बड़ा बयान