नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस दौरान देश में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे पाने में नाकामी पर गृह मामलों के सलाहकार सखावत हुसैन ने माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे कट्टरपंथियों को सख्त चेतावनी दी है.
गृह मामलों के सलाहकार सखावत हुसैन ने सोमवार-12 अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों को अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) की पुख्ता सुरक्षा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही हुसैन ने कहा है कि हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना देश के बहुसंख्यकों की जिम्म्मेदारी है.
इसके साथ ही सखावत हुसैन ने देशभर में हिंसा फैला रहे इस्लामिक कट्टरपंथियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि हिंसा के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों से लूटी गई राइफलों और तमाम प्रकार के अवैध हथियारों को 19 अगस्त तक पुलिस को सौंप दें. अगर वे हथियार पास के पुलिस स्टेशनों में वापस नहीं किए गए, तो फिर हम हथियारों की तलाश करना शुरू करेंगे. अगर हमें किसी के पास से हथियार मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…