नई दिल्ली। जनरल बाजवा का कार्यकाल लगभग खत्म हो गया है और पाकिस्तान ने देरी न करते हुए नए सेना प्रमुख की नियुक्ति का ऐलान भी कर दिया है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा। और नए सेना प्रमुख उनकी जगह लेंगे।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्म होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर उनकी जगह लेंगे, सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर कई नाम आगे आ रहे थे। जिनमें से एक नाम सैयद आसिम मुनीर का था। हम आपको बता दें की सैयद आसिम मुनीर को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। इमरान खान ने जनरल बाजवा का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी उन्हे तीन वर्ष का कार्यकाल और प्रदान करवाया था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का टकराव इस समय सेना के साथ है, वह समस्त पाकिस्तान में सेना एवं मौजूदा शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, पाकिस्तान के इतिहास में आज तक किसी भी राजनेता ने सेना के खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इसके उलट इमरान खान लगातार सेना के खिलाफ बायनबाजीं करते हुए नज़र आ रहे हैं।
पाकिस्तान में जब भी सेना प्रमुख की नियुक्ति होती है इस समय सभी देशों की निगाहें पाकिस्तान पर टिकी रहती हैं, इस समय भारत की निगाहें भी पाकिस्तान पर है, क्योंकि पाकिस्तान की राजनीति एवं विदेशी सम्बन्ध में सेना का अहम हस्ताक्षेप होता है जिसके चलते सेना प्रमुख की नियुक्ति सभी देशों की निगाहों में रहती है।
भारत की निगाहें इसलिए लगी हुईं कि, क्या यह नया सेना प्रमुख बाजवा द्वारा किए गए सीज फायर का उल्लंघन करेगा यह बाजवा के फैसले को सम्मान देगा।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…