नई दिल्ली: पिछले करीब तीन साल से रूस से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाराज कर दिया है। दरअसल, ट्रंप ने रूस और यूक्रेन से तत्काल सीजफायर करने की मांग की थी जिसे जेलेंस्की ने अस्वीकार कर दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि जब तक उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती है तब तक वह सीजफायर के लिए तैयार नहीं होंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप की मांग पर कहा कि यह जंग सिर्फ एक कागज के टुकड़े पर साइन करने से नहीं खत्म होगी। हमारा मानना है कि युद्ध अंतहीन नहीं होना चाहिए लेकिन शांति स्थायी और भरोसेमंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कीव को रूस से बचाने के लिए स्थायी शांति का रास्ता ढूंढने होगा।
जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध ने हमारे देश को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। युद्ध में हमारे हजारों लोगों की जान गई है। लाखों लोग देश को छोड़कर भाग गए हैं। यह युद्ध हमने नहीं शुरू किया था बल्कि रूस ने हमें युद्ध में घसीटा था। अब रूस ही शांति के रास्ते में रोड़े बनने का काम कर रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि हम सिर्फ उसी समझौते को स्वीकार करेंगे जो समझौता हमारे देश में लंबे वक्त के लिए शांति लाएगा।
बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रूस और यूक्रेन से तुरंत सीजफायर करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा कि इस युद्ध ने बहुत सारे परिवार बर्बाद कर दिए हैं। बहुत लोगों की जान गई है। अगर यह युद्ध अभी भी जारी रहता है तो और दुखद स्थिति बनेगी।
ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन की भलाई इसी में है कि यह युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो जाए। अमेरिका युद्ध रोकने के लिए पहल कर सकता है। मालूम हो कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के अपने कैंपेन में कहा था कि वह यूक्रेन को अमेरिका की ओर से दी जा रही आर्थिक मदद कम कर देंगे। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि रूस से युद्ध में यूक्रेन कमजोर पड़ सकता है।
रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…