Advertisement

Ukraine Invasion: रूसी सेना के निशाने पर अब तीसरा यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट, जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों को फोन पर दी जानकारी

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, यूक्रेन पर लगातार हमला कर रही रूस की सेना अब दो न्यूक्लियर प्लांट पर अपना कब्जा करने के बाद तीसरे प्लांट की ओर भी बढ़ रही है. इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की ने अमेरिकी के सीनेटरों से फोन कॉल के दौरान दी है. जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों […]

Advertisement
Ukraine Invasion: रूसी सेना के निशाने पर अब तीसरा यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट, जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों को फोन पर दी जानकारी
  • March 6, 2022 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर लगातार हमला कर रही रूस की सेना अब दो न्यूक्लियर प्लांट पर अपना कब्जा करने के बाद तीसरे प्लांट की ओर भी बढ़ रही है. इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की ने अमेरिकी के सीनेटरों से फोन कॉल के दौरान दी है. जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों को बताया कि रूस की सेना लगातार यूक्रेन में स्थित न्यूक्लियर प्लांट पर हमला (Ukraine Invasion) करके कब्जा कर रही. चेर्नोबिल और जेपोरजिया न्यूक्यिलियर प्लांट को अपने अधिकार में लेने के बाद रूस की सेना तीसरे प्लांट को जब्त करना चाहती है।

माइकोलेइव में स्थित है तीसरा प्लांट

राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी सीनेटरों को जिस न्यूक्लियर प्लांट के बारे में बता रहे थे. वो यूक्रेन के दक्षिणी भाग माइकोलेइव में स्थित है. इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का नाम युज़्नौक्रेनस्क न्यूक्लियर पॉवर प्लांट है. रूसी सेना अब इस पॉवर प्लांट को अपने कब्जे में लेने के लिए कोशिश कर रही है.

बता दे कि रूस के नियंत्रण में अभी यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट जेपोरजिया है. इसके साथ ही 1986 में बड़ी त्रासदी मचा चुके चेर्नोबिल पॉवर प्लांट पर भी रूसी सेना का कब्जा है. रूस यूक्रेन में स्थित हर महत्वपूर्ण स्थानो पर हमला (Ukraine Invasion) करके उसे अपने कब्जे में ले रहा है।

जेलेंस्की ने बाइडेन से भी की बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की ने यूक्रेन में हो रही सभी घटनाओं की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन पर दी.  दोनों देशो के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस बातचीत में रूस पर लगने वाले प्रतिबंधो के साथ यूक्रेन को वित्तीय सहायता और हथियारों की आपूर्ति पर भी बात हुई।

 

यह भी पढ़ें

Amritsar: बीएसफ मेस में कांस्टेबल कट्टपा की फायरिंग में 4 जवानों की मौत, 10 घायल

Friendship Sex with Fake ID on Matrimonial Website : मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती, फिर लव, सेक्स और धोखा

Advertisement