नई दिल्ली: गाजा पर इजराइल के हमले के बाद खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में अमेरिका की पहल पर मिस्र का राफा बॉर्डर बीते शनिवार को खोल दिया गया. जहां से फिलिस्तीन के लोगोंके लिए मानवीय माद्दा के तौर पर 20 ट्रक राहत सामग्री पहुंचे गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 32 टन आपदा राहत सामग्री और 6.5 टन चिकित्सा सहायता लेकर भारतीय वायु सेना का विमान C-17 मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस राहत सामग्री में सर्जिकल सामान, आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, तंबू, तिरपाल, स्लीपिंग बैग, जल शुद्धिकरण टैबलेट समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
गाजा और इजराइल के मध्य संघर्ष चल रहा है. इसी बीच गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मिस्र का राफा बॉर्डर बीते शनिवार को खोल दिया गया है. इसके साथ ही हमास के हमले के लगभग दो सप्ताह बाद इजराइल की सेना के घेराबंदी के बीच रह रहे गाजा के लोगों तक मदद की पहली खेप पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों ने गाजा में प्रवेश किया है. जबकि अभी भी लगभग 3,000 टन राहत सामग्री लेकर 200 से ज्यादा ट्रक मिस्र की सीमा पर खड़े हैं.
गाजा ने मानवीय मदद मिलनी शुरू हो गई है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रमुख सिंडी मैक्केन ने गाजा के हालात को लेकर टिप्पणी की है. मैक्केन ने कहा कि गाजा के हालात बेहद भयावह है. इसके लिए हमें वहां और राहत सामग्री पहुंचाने की जरूरत है. वहीं हमास के प्रवक्ता ने कहा कि राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक सुरक्षित गलियारा होना चाहिए. हालांकि इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि गाजा के हालात नियंत्रण में है.
Pakistan: नवाज शरीफ का बड़ा दावा, कहा- परमाणु परीक्षण नहीं करने पर बिल क्लिंटन ने…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…