नई दिल्ली: भारत के मसाले दुनियाभर में प्रसिध्द हैं, लेकिन कुछ दिन पहले सिंगापुर ने भारतीय मसाला ब्रांड पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद अब हांगकांग ने भी भारतीय मूल के मसाला ब्रांड एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कंपनियों के मसालों मे एथिलीन ऑक्साइड पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।
हांगकांग के स्पेशल प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के सेंटर फ़ॉर फ़ूड सेफ़्टी (CFS) ने 5 अप्रैल को एलान किया कि रूटीन जांच कार्यक्रम के दौरान एमडीएच ब्रांड के तीन मसाला मिश्रणों – मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर – में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा का पता चला है। CFS ने संबंधित विक्रेताओं को इसके बारे में जानकारी दे दी है और उन्हें बिक्री रोकने और प्रभावित प्रॅाडक्ट्स को दुकानों से हटाने का आदेश दिया है।
CFS ने विक्रेताओं को प्रभावित प्रॅाडक्ट्स की बिक्री और दुकानों से हटाने का आदेश दिया है। CFS के एक प्रवक्ता ने कहा कि मानव के खाने के लिए कीटनाशक भरा भोजन केवल तभी बेचा जा सकता है जब भोजन की खपत स्वास्थ्य के लिए खतरनाक श्रेणी की नहीं हो। इस आदेश का पालन नहीं करने पर 50,000 डॉलर का जुर्माना लग सकता है और दोषी पाए जाने पर छह महीने की जेल भी हो सकती है।
इससे पहले सिंगापुर ने भारत द्वारा निर्मित लोकप्रिय एवरेस्ट फिश करी मसाले को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी। सिंगापुर फूड एजेंसी ने मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने का इल्जाम लगाते हुए यह निर्णय लिया था। यह फैसला हांगकांग में फूड सिक्योरिटी सेंटर की ओर से जारी एक अधिसूचना के बाद लिया गया था।
यह भी पढ़े-
सिंगापुर ने एवरेस्ट मसाले पर उठाए सवाल, कीटनाशक की मौजूदगी का लगाया आरोप
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…