नई दिल्ली: इन दिनों फ्रांस खटमलों के आतंक का सामना कर रहा है. फ्रांस में खटमलों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस का मार्सेले और पेरिस शहर इस समस्या से सर्वाधिक प्रभावित हैं. ऐसे में अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों पर भी खटमलों के आतंक का खतरा मंडरा रहा है. जिसको लेकर फ्रांस की सरकार काफी चिंतित है. वहीं पेरिस के लोग देश में नेशनल एक्शन प्लान बनाने की मांग कर रहे हैं. बता दें की 10 माह पूर्व से फ्रांस में खटमल की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.
फ्रांस में इस साल खटमलों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फ्रांस के पर्यटक स्थल और होटल में खटमल पाए गए थे. उसके बाद ये खटमल धीरे-धीरे फ्रांस के अन्य शहर में भी फैल गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब ट्रेनों, बसों, घरों और सिनेमा हॉल तक खटमल दाखिल हो गए हैं. वहीं इनके प्रकोप से निपटने में नाकाम खटमल का खात्मा करने वाली कंपनियों ने भी अब अपना हाथ पीछे खींच लिया है और काबू नहीं कर पाने की बात बोल रहे हैं. वहीं फ़्रांस की सरकार पेरिस ओलंपिक के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से चिंतित है. फ्रांस सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. बता दें कि खटमल से परेशान पेरिस के डिप्टी मेयर इमैनुएल ग्रेगोरी ने पीएम एलिजाबेथ बोर्न को एक पत्र लिखकर नेशनल एक्शन प्लान बनाने की मांग की है.
साल 2024 में फ्रांस पेरिस ओलंपिक की तैयारी कर रहा है. ऐसे में खटमलों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पेरिस के एक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि खटमलों के खिलाफ तुरंत कोई कार्रवाई करनी चाहिए. इसके बाद फ़्रांस की सरकार को भी एक एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है. वहीं फ्रांस की सरकार ने पेरिस में ओलंपिक से पहले कीटों से निपटने के लिए लोगों को चेतावनी दी है.
गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है राजस्थान… जोधपुर में बोले पीएम मोदी
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…