नई दिल्ली: आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसे शहर है जहां दिन-रात में कई दिनों का फासला रहता है यानी जब दिन रहता है तो कई दिनों तक दिन रहता है और जब रात रहती है तो कई दिनों तक रात रहती है।
आमतौर पर दुनिया में 24 घंटे पूरा होने पर एक दिन होता है जिसमें 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होती है. खासकर यह खबर उन लोगों को हैरान कर देगी जिनको लगता है कि सारी दुनिया में दिन-रात होने का सूत्र एक ही है. आपको बता दें कि दुनिया में कई सारे देश और शहर हैं जहां सूरज कई दिनों तक नजर आती है. यह जगहें अपने आप में खास हैं. इसके अलावा यहां पर्यटकों की संख्या काफी अधिक रहती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी जगहों पर 70 दिनों तक सूरज दिखता रहता है।
1. नार्वे को मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है. यहां करीब 76 दिनों तक सूरज नजर आता है. 10 अप्रैल से लेकर 23 अगस्त तक यहां दिन रहता है. इस बीच यहां पर रात नहीं होती है।
2. कनाडा के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. आपको बता दें कि इस देश में नुनावुत नाम का एक शहर है जहां लगभग दो महीने तक लगातार सूरज आसमान में दिखता रहता है लेकिन जब यहां सर्दियां आती हैं तो केवल रात ही रहती है।
3. फिनलैंड हजारों झीलों की धरती के नाम से मशहूर है. आपको बता दें कि यहां गर्मियों में लगभग 73 दिन तक सूरज नजर आता हैं लेकिन सर्दियों में सूरज आसमान से ऐसे लुप्त हो जाता है जैसे कभी दिन नहीं होगा. यानी रात के समय में यहां सूरज कई दिनों तक नजर नहीं आती है. आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि यहां के लोग गर्मियों में कम सोते हैं।
4. अलास्का में जहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज आसमान में दिखता रहता है, लेकिन इसके बाद लगभग एक महीने तक रात रहती है. अलास्का पोलर नाइट के नाम से मशहूर है. यहां पर आपको खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…