नई दिल्ली: इस समय भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तरह की समस्याओं से जूझ रहा है जिसमें से आर्थिक तंगी भी एक है. पाकिस्तान के पास ना तो अपनी जनता को हज पर भेजने के पैसे हैं और ना ही उनका पेट भरने लायक अन्न. हालांकि इस अकाली के दौर में भी पाकिस्तान के […]
नई दिल्ली: इस समय भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तरह की समस्याओं से जूझ रहा है जिसमें से आर्थिक तंगी भी एक है. पाकिस्तान के पास ना तो अपनी जनता को हज पर भेजने के पैसे हैं और ना ही उनका पेट भरने लायक अन्न. हालांकि इस अकाली के दौर में भी पाकिस्तान के कई ऐसे ब्रांड हैं जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन से है वो ब्रांड्स जो डूबती अर्थव्यवस्था में भी टिके हुए हैं.
36.4 प्रतिशत महंगाई दर वाली अर्थव्यवस्था के आगे पाकिस्तान की शाहबाज़ सरकार पहले ही घुटने टेक चुकी है। इस समय पाकिस्तान एशिया में सबसे अधिक महंगाई दर वाला देश है. लेकिन इसके बाद भी कुछ पाकिस्तानी ब्रांड्स हैं जिनकी दुनिया भर में धूम है.
1.रूह अफज़ा
गर्मियों में आप भी कभी न कभी इसका स्वाद चखते होंगे. जी हां ये वही रूह अफज़ा है जिसका उत्पादन पाकिस्तान में होता है और जिसकी मांग भारत समेत दुनिया के कई देशों में है.
2.Bar.B.Q.Tonight
अपने लज़ीज़ व्यंजनों के लिए ये ब्रांड पूरी दुनिया में मशहूर है. Bar.B.Q.Tonight की मांग आज के समय मे दुबई, मलेशिया से लेकर सिंगापुर तक है.
3.Pakola
ये कार्बोनेटेड ड्रिंक ब्रांड पाकिस्तान से है जिसकी दुनिया के कई देशों में धूम है. इतना ही नहीं इस ब्रांड को जेनेरिक, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में भी खूब पसंद किया जाता है.
4.Khaadi
इस ब्रांड से आप भी वाकिफ होंगे जिसके शोरूम अब भारत मे भी दिखाई देने लगे हैं. इस ब्रांड को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के लोगों में भी खूब दीवानगी है.