• होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में भी बांग्लादेश की तरह होगा विद्रोह, iTV सर्वे में लोग बोले- POK छीनने का सही वक्त

पाकिस्तान में भी बांग्लादेश की तरह होगा विद्रोह, iTV सर्वे में लोग बोले- POK छीनने का सही वक्त

नई दिल्ली: बांग्लादेश की तरह अब भारत के एक और पड़ोसी देश-पाकिस्तान में जनता के विद्रोह की संभावना बढ़ गई है. बदहाल पाकिस्तान जहां एक ओर कश्मीर का रोना रो रहा है. वहीं गुलामों से बदतर जिंदगी जी रही उसकी जनता अब सड़कों पर उतरने को आतुर है. इस बीच सवाल उठ रहा है कि […]

Shahbaz Sharif-PM Modi
inkhbar News
  • August 14, 2024 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश की तरह अब भारत के एक और पड़ोसी देश-पाकिस्तान में जनता के विद्रोह की संभावना बढ़ गई है. बदहाल पाकिस्तान जहां एक ओर कश्मीर का रोना रो रहा है. वहीं गुलामों से बदतर जिंदगी जी रही उसकी जनता अब सड़कों पर उतरने को आतुर है. इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश और श्रीलंका की तरह पाकिस्तान की जनता में बहुत जल्द विद्रोह करने वाली है? पाकिस्तान की बदहाली के लिए कौन जिम्मेदार है? इन्हीं सब सवालों को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ये गीदड़भभकी क्यों दे रहे हैं कि हमला हुआ तो दर्दनाक जवाब देंगे?

ख़ौफ़ में हैं पाक जनरल- 23%
झूठा रौब दिखाने की कोशिश- 32%
आतंकी साज़िशों का भंडाफोड़- 9%
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का डर- 30%
कह नहीं सकते- 6%

पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोया है, आपकी राय

पीओके से हटे पाक सेना- 19%
पीओके में बग़ावत का डर- 17%
भारत के सैन्य एक्शन का ख़ौफ़- 32%
इंटरनेशनल सहानुभूति की कोशिश- 25%
कह नहीं सकते- 7%

पाकिस्तान में आज भी लोग गुलामों से बदतर ज़िंदगी जी रहे हैं, इसका क़सूरवार कौन है?

पाकिस्तान की सरकार- 56%
पाकिस्तान की सेना- 12%
ख़ुफ़िया एजेंसी ISI- 11%
आतंकी गुटों का नेटवर्क- 19%
कह नहीं सकते- 2%

क्या पाकिस्तान को अपनी तरक़्क़ी के लिए आतंकी अड्डों का पूरी तरह सफ़ाया कर देना चाहिए?

हाँ- 94%
नहीं- 5%
कह नहीं सकते- 1%

क्या बदहाल पाकिस्तान में कभी भी बांग्लादेश-श्रीलंका की तरह जनता विद्रोह कर सकती है?

हाँ- 75%
नहीं- 20%
कह नहीं सकते-5%

यह भी पढ़ें-

भारत में लाल किला तो पाकिस्तान में कहां फहराया जाता आजादी का झंडा?